छत्तीसगढ़

जिला पंचायत सदस्य तुकाराम ने खदौड़ा स्कूल का जायजा लिया District Panchayat member Tukaram took stock of Khadauda School

*शासकीय हाई स्कूल खड़ौदा* कला में श्री तुकाराम चंद्रवंशी, जिला पंचायत सदस्य छेत्र क्रमांक 5 कबीरधाम , श्री पवन चंद्रवंशी सभापति जनपद पंचायत ,श्री नरेंद्र चंद्रवंशी महासचिव, श्री राधेश्याम चंद्रवंशी श्री अजय चद्रवंशी, श्री नन्दराम धुर्वे सरपंच, राधेलाल साहु उपसरपंच खड़ौदा कला शाला में पढ़ाई एवं अन्य व्यवस्था का जायजा लेने पहुँचे।
श्री तुकाराम चन्द्रवँशी कक्षा 10 वी के विद्यार्थियों से उनके पढ़ाई के विषय मे प्रश्न किये छात्रों के जवाब से चंद्रवंशी जी संतुष्ट रहे।
उन्होंने विद्यार्थियों को कारोना से सुरक्षा हेतु आवश्यक नियमों के पालन करने हेतु मार्गदर्शन दिए। आगे आपका लक्ष्य क्या है, कैसे सफल हो इन सब बातों पर चर्चा किये। वर्तमान में संचार और इंटरनेट के साधनों के सही उपयोग कैसे करें इनके विषय मे रोचक जानकारी उनके द्वारा दी गई।
साथ ही इस अवसर पर शाला परिसर में पौधा रोपण भी किया गया। शाला में बिजली के कनेक्शन न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बंधित विभाग को उसी समय संपर्क कर शीघ्र निराकरण करने हेतु कहा गया।
प्राचार्य के द्वारा शाला में सायकल स्टैंड, मैदान समतलीकरण न होने तथा शाला पहुँच मार्ग न होने के कारण पढ़ने वाले बच्चों को हो रही परेशानियों से भी अवगत कराया गया जिस पर जल्द ही मांग पूरी करने का आश्वासन दिया गया। उनके स्टाफ के साथ चर्चा कर शाला को हर सम्भव सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिलाया गया।
प्राचार्य श्री विद्यासागर यदु, सहित शाला के स्टाफ में श्री सी. आर. कुर्रे, श्री संजय जायसवाल, श्रीमती मोनिका वर्मा उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button