Uncategorized

रक्षा सूत्र के साथ गुरु पूर्णिमा पूजन कार्यक्रम अगली पूर्णिमा तक चलेगा

रवि तम्बोली

रेवाड़ी, हरियाणा – इस समय के पूरे सन्त सतगुरु, जीवों को अपने असली घर सतलोक पहुंचने का रास्ता नामदान देने वाले उज्जैन के बाबा उमाकान्त जी महाराज ने बवाल आश्रम, रेवाड़ी में 21 अगस्त 2021 को यूट्यूब चैनल जयगुरुदेवयूकेएम पर प्रसारित संदेश में बताया कि प्रेमियों! कल सुबह पूजन होगा। राखी का प्रसाद कह लो या रक्षा सूत्र कह लो। वह मिलेगा, वह राखी लेते जाना। आप लोगों ने आदेश का पालन किया। कहीं-कहीं पर खूब जोर-शोर से हुआ, कहीं-कहीं हल्के से हुआ लेकिन सब जगह पूजन हुआ। जो आदेश दिया गया था गुरु पूर्णिमा के बाद गांव-गांव में मोहल्ले-मोहल्ले में पूजन हो जाए तो कहीं कहीं तो खूब हुआ, कहीं-कहीं थोड़ा कसर रह गया। प्रथम चरण तो 19 तारीख को खत्म हो गया। अब द्वितीय चरण कल से चालू हो जाएगा। एक महीना चलेगा, आगे पूर्णिमा तक। प्रसाद जो आपको गुरु पूर्णिमा का मिला था जो वितरण करने का, वह भी वितरण होगा। राखी, रक्षा सूत्र अगर पहुंच जाता है तो रक्षा सूत्र भी बांटना लोगों को। अगर नहीं पहुंच पाता है समय से तो वही फोटो से वही धागा को, रक्षा सूत्र को छुआ लेना और लोगों में बांट देना। जयगुरुदेव नाम बोलकर के जिस तरह पूजन का कार्यक्रम जगह-जगह चला है उसी तरह से कल से आप लोग चालू कर दो। जो लोग यहां पर हो आप लोग फोन कर दो। जो सीधा प्रसारण हो रहा है, देश-विदेश के सत्संगी देख रहे हो, आवाज को सुन रहे हो, आप लोगों को बता दो कि कल से शुरू कर दें।

*सब जगह सब को बता दो*

जो भी सत्संगी हो, कल अपने अपने घरों में राखी का त्यौहार मना लो। जिनके यहां सत्संगी हैं, पूजन का कार्यक्रम हुआ और जिनके यहां नही सत्संगी थे उनके वहाँ पूजन का कार्याक्रम हुआ, वो लोग भी पूजन कर ले। और जो गांव रह गए हैं आप जो जिम्मेदार लोग हो योजना बनाओ, उसको आप सब लोग करो।

Related Articles

Back to top button