छत्तीसगढ़

नया सोच – नया जोश

नया सोच – नया जोश

हमेशा क्षेत्र की समस्याओं एवं मांगों से रूबरू होने वाले विधायक का आज कुछ अलग ही जोश और अलग ही मिजाज देखने को मिला

 

 

 

जगदलपुर- चित्रकोट के युवा विधायक राजमन बेंजाम अपने सेहत को लेकर हमेशा ही सजग रहते हैं और प्रतिदिन नियमित व्यायाम करते हैं ऐसा ही एक दृश्य आज देखने को मिला इसमें विधायक बेंजाम अपना संपूर्ण ध्यान शारीरिक कसरत करते हुए दिखे
15 अगस्त को जगदलपुर शहर के ऐतिहासिक दलपत सागर के रानीघाट मे कैनोइंग-क्याकिंग खेल का शुभारंभ के दौरान भी विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम कुछ इस अंदाज में दिखे यह उनकी तंदुरुस्ती एवं शारीरिक क्षमता का ही कमाल था जो उन्होंने कैनाईंग-क्याकिंग बोट को बाहुबली की तरह अपने कंधे में उठा लिया विधायक बेंजाम के इस करतब से वहां प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं का निश्चित रूप से उत्साहवर्धन हुआ होगा।

विधायक बेंजाम ने संदेश देते हुए कहा की हर व्यक्ति अपने आप से वादा करें कि प्रत्येक दिन कम से कम 40 मिनट व्यायाम करेंगे. आपको एक ही दिनचर्या का पालन करने की आवश्यकता नहीं है, बस सुनिश्चित करें कि आप हर दिन काम करें. योग या मौज मस्ती से भरा नृत्य भी एक शानदार तरीका हो सकता है. कसरत के साथ-साथ अपने खानपान पर भी ध्यान रखना है और कुछ ऐसा जो रोमांचक होना चाहिए, और कुछ ऐसा जिसे आप नियमित रूप से करने के लिए तत्पर हों.

Related Articles

Back to top button