सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा वृक्षों को बांधा रक्षा सूत्र
छत्तीसगढ़ बेमेतरा :-दिनांक 21 अगस्त 2021 को गंजपारा स्थित विविध इंग्लिश मीडियम स्कूल में सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती वर्षा गौतम एवं नीतू कोठारी स्कूली बच्चों को रक्षा सूत्र बाधा तथा उन्हें समझाया कि दुनिया में भगवान ने स्त्री पुरुष 2 जातियां बनाई है दोनों का विरोध विनाश लाता है और दोनों के मैत्री भाव उन्नति के शिखर पहुंचाता है दोनों को मिलकर काम करना चाहिए रक्षाबंधन का त्यौहार यही संदेश देता है हमें आपस में लड़ना नहीं चाहिए एकता ही विकास का आधार है
बच्चों ने भी सामाजिक कार्यकर्ताओं को रक्षा सूत्र बांधा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बच्चों के साथ वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधा और कहा कि यह हमारे पर्यावरण मित्र हैं हमे जीवनदायी प्राण वायु और अनेक प्रकार के एवं औषधि और भोजन प्रदान करते हैं इस प्रकार से यह हमारी रक्षा करते हैं उनकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है
इस अवसर पर उपस्थित थे विविड स्कूल स्टाफ बच्चे तथा अन्य