Uncategorized

नारायणपुर जिला में शामिल करने की मांग, कोयलीबेड़ा क्षेत्र के ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

बस्तर – आदिवासी बहुल कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा क्षेत्र के ग्रामीणों ने आज अंतागढ़ में धरना प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि 18 पंचायतों के 68 गांवों को नारायणपुर जिला में शामिल किया जाये, क्योंकि कोयलीबेड़ा से कांकेर जिला मुख्यालय करीब डेढ़ सौ किलोमीटर दूर है। जबकि नारायणपुर जिला मुख्यालय की दूरी महज 65 किलोमीटर है। नारायणपुर जिले में शामिल होने से यहां के लोगों को जिला मुख्यालय आने जाने का खर्च कम पड़ेगा और समय की बचत होगी।

इसके अलावा गरीबी की रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले स्थानीय आदिवासी परिवार अपने छोटे छोटे कामों के लिए कांकेर तक नहीं पहुंच पाते हैं। वो भी आसानी से नारायणपुर तक जा सकेंगे। दूसरी ओर, धरना प्रदर्शन कर रहें ग्रामीणों ने नारायणपुर जिला में शामिल होने के अनेक फायदे गिनाए। पिछड़ा क्षेत्र होने के कारण कोयलीबेड़ा इलाके में आज तक आदिवासी बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए एक कॉलेज तक नहीं खोला गया है। अंदरूनी गांवों में हालत और भी खराब है। बरसात के दिनों में ज्यादातर गांव अलग थलग हो जाता है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी आवाज अनसुनी कर दी गई तो उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी जवाबदेही सरकार की होगी।

Related Articles

Back to top button