बीएसपी के पुराने बाइकर्स टीम ने मुख्य महाप्रबंधकों से की मुलाकात , BSP’s old bikers team met Chief General Managers

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के 10 बहादुर बाइकर्स की एक टीम, जो 33 साल पहले 26 जुलाई को लद्दाख की एक रोमांचक यात्रा पर गई थी और अगस्त 1988 में भिलाई वापस लौटी थी। यह टीम सीजीएम टीएसडी, यूके झा, और सीजीएम कार्मिक, सुश्री निशा सोनी से मुलाकात कर अपनी यादों को ताजा किया।
1988 में खरदुंगला की यात्रा पर छपे एक लेख से प्रभावित होकर विवेक लक्केवार, एस के शर्मा, के के शर्मा,विनय सक्सेना, चंद्र शेखर पाशिने, सुमित सरकार, सुब्रत सेन, विजय गोयल, राकेश अस्थाना और अनिरुद्ध गुहा ने लद्दाख की यात्रा शुरू की थी।
भिलाई एडवेंचरर्स क्लब के तत्वाधान में इस यात्रा की योजना बनायी गयी और इस हेतु रक्षा मंत्रालय और कश्मीर और लद्दाख में विभिन्न पर्यटक कार्यालयों से आवश्यक परमिट लिया गया। तत्कालीन प्रबंध निदेशक श्री ई आर सी शेखर द्वारा 26 जुलाई 1988 को खुर्सीपार हाई स्कूल जोन-1 से इन बहादुर कार्मिकों को झंडी दिखाकर रवाना किया गया था।