खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पार्किंग की नई व्यवस्था से सड़क पर अब नहीं लगेगा वाहनों का जाम , Due to the new system of parking, there will be no jam of vehicles on the road

ईडी एमएम ने किया उद्घाटन
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के डिस्पोजल स्टोर्स में रिजेक्टेड, डिफेक्टिव, अनसर्विसेबल, राईटऑफ आईटम को इकटठा करके लॉट बनाया जाता है और मार्केटिंग डिपार्टमेंट की सहायता से इसे बेचा जाता है। जिससे संयंत्र के लिए रिवेन्यू जनरेषन किया जाता है। जिस ग्राहक को यह सामान बेचा जाता है वे अपनी गाडिय़ां डिस्पोजल स्टोर्स में लगाते है, तथा लोड होने के पष्चात् एक निष्चित प्रक्रिया के द्वारा उनके सुर्पुद कर दिया जाता है। डिस्पोजल स्टोर्स में अन्दर आने के लिए इस्पात भवन के ठीक बगल में स्थित सी.आई.एस.एफ. गेट 4 का प्रयोग किया जाता है। यह गाडिय़ां सुबह 6 बजे से ही स्टोर्स के अन्दर आना प्रारम्भ कर देती है। लेकिन यहां पार्किग की व्यवस्था न होने के कारण टैऊफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। जिससे दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती थी।
इस समस्या से निजात पाने के लिए ईडीडी, मार्केटिंग, डिस्पोजल स्टोर्स, सीईडी, सीआईएसएफ आदि विभागों ने मिलकर एक प्रोजेक्ट तैयार किया तथा कॉनटेऊक्ट के माध्यम से इसे पूर्ण किया। इस प्रोजेक्ट के तहत अब सारी गाडिय़ॉ सी.आई.एस.एफ. गेट 4 के अन्दर पार्क होंगी तथा जॉच पड़ताल और कागजात तैयार करने के बाद डिस्पोजल स्टोर्स के अन्दर आने की अनुमति दी जाएगी। इस नये प्रोजेक्ट का उद्घाटन कार्यपालक निदेशक सामग्री प्रबंधन राकेश द्वारा किया गया।
इस अवसर पर ईडी राकेश ने अपने सम्बोधन में इस नये पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यह अभिनव पहल दुर्घटना रोकने में सार्थक सिद्ध होगा। इस कार्य में शामिल सभी विभागों व कार्मिकों को बधाई देता हूं। उन्होंने डिस्पोजल स्टोर्स के कार्यो की सराहना करते हुए भविष्य में और अच्छे कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक के आर पारकरए महाप्रबंधक प्रभारी  तपन कुमार महाप्रबंधक प्रभारी , राजेश चॉवला, महाप्रबंधक प्रभारी मार्केटिंग, श्रीमति सुष्मिता डे, महाप्रबंधक डिस्पोजल स्टोर्स, यषजीत सिंह महाप्रबंधक (मार्केटिंग), मनोज कुमार, महाप्रबंधक (परचेस), पी बी प्रभाकर, उप महाप्रबंधक (मार्केटिंग), श्रीमति शुभा बंछोर, सहायक महाप्रबंधक (डिस्पोजल स्टोर्स), तुका राम, के अलावा डिस्पोजल स्टोर्स के अन्य स्टॅाफ  एन के साहू, एन ए रमेश,  अरविंद कुमार, ए माथुर, एस के पांडेय उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button