कोरोना काल की वर्तमान स्थिति को देखते हुए राज्य मुख्यालय भारत स्काउट्स एवं गाइड्स,रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा *वर्चुअल राज्य स्तरीय शिविर ज्वाल स्पेशल कोर्सकोरोना काल की वर्तमान स्थिति को देखते हुए राज्य मुख्यालय भारत स्काउट्स एवं गाइड्स,रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा *वर्चुअल राज्य स्तरीय शिविर ज्वाल स्पेशल कोर्सVipra Gaurav Samman was organized for the first time in the district, more than 81 social people were respected: Umang Pandey In view of the current situation of the Corona period, the State Headquarters Bharat Scouts and Guides, Raipur Chhattisgarh *Virtual State Level Camp Jwal Special Course

कोरोना काल की वर्तमान स्थिति को देखते हुए राज्य मुख्यालय भारत स्काउट्स एवं गाइड्स,रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा *वर्चुअल राज्य स्तरीय शिविर ज्वाल स्पेशल कोर्स* दिनांक 17 से 19 अगस्त 2021 तक आयोजित किया गया। जिसमें राज्य भर से 98
प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हुए। जिला संगठन आयुक्त स्काउट अजय चंद्रवशी ने बताया कि छत्तीसगढ राज्य का यह पहला ऐसा शिविर था,जो वर्चुअल संपन्न हुआ।कबीरधाम जिला से कुल 04 जिसमें से 02 गाइडर शासकीय प्राथमिक शाला जैतपुरी (मरका) से हेमलता शर्मा, शासकीय हाई स्कूल पनेका से ममता सोनी, 01 स्काउटर शासकीय प्राथमिक शाला सिंगारपुर (जंगल) से ईशाक मोहम्मद खान व 01 रोवर लीडर भोरमदेव रोवर ओपन क्रू कवर्धा से विजय कुमार साहू स्पेशल कोर्स में शामिल हुए। राज्य मुख्य आयुक्त माननीय चंद्राकर जी ने कार्यक्रम कि सराहना करते हुए शिविर कि सफलता हेतु शुभकामनाएं दी। राज्य सचिव कैलाश सोनी जी ने आने वाले समय में ऐसे ही वर्चुअल कार्यक्रम कि घोषणा करते हुए कहा कि यह हमारी तकनीकी ज्ञान सीखने की एक अग्रणी पहल है। इस शिविर में स्काउट एवं गाइड के किसी भी शिविर (कैंप) के अंतिम दिन रखे जाने वाले महा शिविर ज्वाल जो कि एक महत्वपूर्ण कड़ी होती है इसके बारे में विभिन्न पहलुओं को उक्त तीन दिवस में सभी प्रशिक्षार्थियों ने जाना। अपनी ज्ञान उड़ेलने वाले मास्टर ट्रेनरों में श्री वाजिद खान,विकास तिवारी, इनू वर्मा, त्रिलोकी चौधरी,जगदीश साहू, दंतेश्वरी तिवारी, मार्गरेट जोसेफ जी थे। तीन दिवसीय शिविर ज्वाल स्पेशल कोर्स के शिविर संचालक शैलेन्द्र मिश्रा जी का प्रबंधन बहुत ही शानदार रहा। इन तीन दिवसों में राज्य स्काउट्स एवं गाइड्स के राज्य पदाधिकारीगण राज्य संगठन आयुक्त स्काउट सी एल चंद्राकर, राज्य संगठन आयुक्त गाइड डॉ. करुणा मसीह, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट टी एस परिहार, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सरिता पांडेय जी। समस्त राज्य पदाधिकारीगण 17 से 19 अगस्त तीनों दिन प्रशिक्षार्थियों के साथ बने रहे एवं इनका भरपूर ज्ञान और संरक्षण सभी 98 प्रशिक्षार्थियों को प्राप्त हुआ। जिले के सभी प्रशिक्षार्थियों को जिला कमिश्नर एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री राकेश पाण्डेय सहित सहायक क्रीड़ा अधिकारी एच डी कुरैशी,सहायक संचालक एम के गुप्ता, जिला प्रशिक्षण आयुक्त सुजीत गुप्ता,जिला सचिव पंकज ठाकुर,सहायक रोवर लीडर प्रिय प्रकाश साहू, स्काउटर गाइडर व रोवर रेंजर इत्यादि ने शुभकामाएं दी।