बावा तालाब महन्त से जल लेकर शिव धामो के लिए भव्य कावंर यात्रा का हुआ आयोजन
जलाभिषेक होते ही अंचल में झमाझम बारिश से कृषकों को सुखद अनुभूति
जांजगीर -ग्राम महन्त स्थित पौराणिक बावा तालाब ( मधु सागर ) से सावन के अंतिम सोमवार 16 अगस्त को शिव जलाभिषेक कावंर यात्रा का भव्य आयोजन ब्रम्हलीन स्वामी बलराम दास त्यागी महराज की प्रेरणा ,सन्त आश्रम के प्रमुख श्री रामदास त्यागी महराज के सानिध्य एवं सन्त सीताराम जी महाराज द्वारा कलशों में जल भरकर किया गया।
सर्व विदित है कि पुरातन काल में बाबा महराज सिंह ग्राम महन्त द्वारा साधु सन्तों के साथ स्थापित बावा तालाब में ,गंगा ,यमुना , नर्मदा ,गोदावरी ,कावेरी सहित देश की समस्त पौराणिक मान्यता प्राप्त नदियों के जल विराजित हैं जिसे धार्मिक अनुष्ठानों के लिए दूर दूर से जन मानस लेने आते है।सन्तों द्वारा प्रमाणिकता अनुसार बावा तालाब का जल गंगा जल की तरह पवित्र है जो खराब नहीं होता है
आज इसका प्रत्यक्ष प्रमाण देखने को मिला जैसे ही बावा तालाब का जल कावरियों द्वारा बाबा कलेश्वरनाथ पीथमपुर ,लिंगेश्वर महादेव नवागढ़ , चन्द्रशेखर महादेव महन्त , सहित अनेक शिवालयों में अर्पित हुआ अंचल में झमाझम बारिश से हुआ जिसे कृषक को सुखद अनुभूति का अहसास हुआ।
सिद्ध शक्ति पीठ जय चण्डी दाई मन्दिर लोक कल्याण सेवा समिति महन्त के संयोजक एवं ग्राम के वरिष्ठ नागरिक देवेश कुमार सिंह के संयोजकत्व में अंचल के ग्राम वासियों द्वारा इस वर्ष से इन्ही समस्त विषयों को जन जन तक पहुंचाने एवं अपनी संस्कृतियों के संरक्षण हेतु सावन के तृतीय सोमवार से भक्ति भाव एवं उत्साह के साथ शिव भक्तों के लिए कावंर यात्रा प्रारम्भ हुआ जो सावन पूर्णिमा तक जारी रहेगा एवं अगले वर्ष पूरे सावन माह में महोत्सव के रूप में आयोजित होगा ।
आजअंतिम सोमवार को प्रातः ब्रम्ह मुहूर्त से ही अंचल वासी ,बावा तालाब से जल लेकर अपने अपने शिवालयों के लिए रवाना हुए थे।
इस कड़ी में सिद्ध शक्ति चण्डी दाई मन्दिर ग्राम महन्त से पूजा पाठ उपरांत श्रद्धा भक्ती के साथ कीर्तन भजन ,डीजे साउंड में शिव आराधना संगीत के साथ ग्राम के वरिष्ठों महिला ,पुरुषों एवं युवाओं की टोली ,जल लेने कावंर यात्रा बावा तालाब रवाना हुआ ,जहां जल लेकर वापस मन्दिर पहुँचकर श्री चन्द्रशेखर महादेव का जलाभिषेक किया गया
तदुपरान्त समस्त जन मानस को प्रसाद वितरित किया गया।इसके साथ ही जगह जगह पर कावरियों का स्वागत किया गया।