
लोहारा / सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र में एक शिक्षक ने अपनी हरकत से साफ- सुथरे पेशे को कलंकित कर दिया। यहां के एक शासकीय प्राथमिक स्कूल में पदस्थ शिक्षक शिवप्रसाद देवांगन क्लास रूम में छात्राओं को मोबाइल पर पोर्न वीडियो (ब्लू फिल्म) दिखाकर उनके अश्लील हरकतें करता था। इस शिक्षक की गंदी हरकतों से एक नहीं, बल्कि 4- 4 छात्राएं शिकार हुई हैं। सभी कक्षा 5वीं में पढ़ती हैं।स्कूल में बुधवार को भी जब शिक्षक ने गंदी हरकत करने कोशिश की, तो छात्राओं ने इसका विरोध किया। परेशान छात्राएं ऑफिस पहुंचकर प्रधानपाठक से शिकायत की। खबर गांव में फैलते ही अभिभावक व ग्रामीण स्कूल पहुंच गए। करीब 35 से 40 की संख्या में लोग स्कूल में इकट्ठा हुए और हंगामा करने लगे। आरोपी शिक्षक शिवप्रसाद की पिटाई की नौबत आ गई थी। इससे पहले कि मामला मारपीट तक पहुंचता, लोहारा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई।
स्कूल पहुंची लोहारा पुलिस की टीम ने आरोपी शिक्षक शिवप्रसाद देवांगन का मोबाइल जब्त किया। स्कूल की छात्राओं से पूछताछ की जा रही है। टीआई अनिल शर्मा बताया कि आरोपी ने मोबाइल से वीडियो डिलीट कर दिया था। मोबाइल जब्त कर इसे जांच के लिए भेजा जाएगा। प्राइमरी स्कूल की पीड़ित छात्राओं की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ धारा 354, पॉक्सो एक्ट की धारा 8, 10 के तहत कार्रवाई की। आरोपी शिक्षक शिवप्रसाद देवांगन उक्त स्कूल में वर्ष 2016 से पदस्थ है। वह स्कूल में अंग्रेजी और गणित विषय पढ़ाता है। दोनों ही विषय जटिल माने जाते हैं। आरोपी इसी का फायदा उठाता था। परीक्षा में फेल होने का डर दिखाकर छात्राओं से गलत हरकतें करता था। यह सिलसिला पिछले कई दिन से चल रहा था, लेकिन छात्राएं डर की वजह से चुप रहीं। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी स्कूल से कक्षा 5वीं में पास आउट हुई छात्राओं के साथ गंदी हरकत हुई है। बहरहाल पुलिस उन छात्राओं से भी पूछताछ करेगी।
मामले में पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग का कहना है कि प्राथमिक स्कूल में शिक्षक द्वारा छात्राओं से गंदी हरकत करने का मामला सामने आया है। आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर थाने लाया गया है। मामले में अपराध कायम किया गया है। पूछताछ से पता चला है कि आरोपी शिक्षक ने एक से अधिक छात्राआें से गलत हरकत किया है