छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जिला न्यायालय में कामकाज शुरु होने के पूर्व किया गया न्यायलय परिसर का सेनेटाईज

दुर्ग। जिला न्यायालय में आज से कोर्ट के सभी कामकाज प्रारंभ हो रहा है, न्यायालय के बाहर बहुत से नोटरी और फोटोकापी आदि दुकान लगाकर लोग व्यवसाय करते हैं जहॉ अधिक संख्या में भीड़ होती है। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के अंतर्गत शहर में किसी भी स्थिति में संक्रमण का फैलाव ना हो इसके लिए महापौर धीरज बाकलीवाल के मार्गदर्शन में पूरा दुर्ग न्यायालय परिसर क्षेत्र में दवाई का छिड़काव कर सेनेटाईज किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, कर्मशाला अधीक्षक बीरेन्द्र ठाकुर, एवं स्वास्थ्य विभाग का अमला उपस्थित थे। इस दौरान विधायक और महापौर ने न्यायालय परिसर के लोगों को कोरोना वायरस संकमण से बचाव के लिए सजग रहने की समझाईश दिये। सोशल डिस्टेंस का पालन करने और मास्क लगाकर कार्य करने कहा।

इस संबंध में महापौर श्री बाकलीवाल ने बताया कि कोरोना काल के लॉकडाउन में जिला न्यायालय का बंद कामकाज जिला प्रशासन के निर्देश के बाद आज से जिला न्यायालय के सभी कार्य प्रारंभ हो रहा है जिला न्यायालय में पूरे जिले भर से लोग अपने न्यायालयिन कार्य के लिए आयेगें। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण को देखते हुये पूरा न्यायालय परिसर को सेनेटाईज करना की आवश्यकता को देखते हुये दवाई का छिड़काव कर सेनेटाईजेशन किया गया। इस दौरान कोर्ट के काम से उपस्थित वकील और लोगों को महापौर ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये कार्यो को संचालित करने का कार्य करने समझाईश दिया गया।

Related Articles

Back to top button