छत्तीसगढ़
अबुझमाड़ मुख्यालय में आयुष शिविर का आयोजन अबुझमाड़ मुख्यालय में आयुष शिविर का आयोजन Ayush camp organized at Abujhmad Headquarters
अबुझमाड़ मुख्यालय में आयुष शिविर का आयोजन
नारायणपुर 19 अगस्त 2021-शासन की मंशा के अनुसार जिले मंे स्वास्थ्य सुविधाओं को दूरस्थ अंचलों में पहुंचाया जा रहा है ताकि आमजन को स्वास्थ्य के लिए संचालित योजनाओं का लाभ मिल सके। इसके लिए जिले के आयुष विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जिला आयुर्वेद अधिकारी डाँ.सत्येन्द्र नाग के मार्गदर्शन में 18 अगस्त को ओरछा विकासखण्ड में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा एवं जनजागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
जिला आयुर्वेद अधिकारी डाँ.सत्येन्द्र नाग ने बताया कि इन शिविरों में जनसामान्य में होने वाले सभी प्रकार के रोगों का ईलाज आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक पद्धति से किया गया एवं आवश्यकतानुरूप औषधि प्रदान किया गया। इस शिविर मे कोविड से बचने हेतु उपायों को अपनाने के लिए आग्रह किया गया, वहीं उन्हे मौसमी बीमारियों से बचने के लिए सलाह दी गई। इस शिविर मे डाँ.प्रमोद मिश्रा आयुर्वेद चिकित्सक, डाँ.शैलेश साहू होम्योपैथी चिकित्सक, डाँ.सुधीर साहू यूनानी चिकित्सक ,फार्माशिष्ट श्री रामस्वरूप यदु,औषधालय सेवक श्री सोमन उसेंडी, श्री मंगलू राम नेताम सहित अन्य चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा लाभ दिया गया। इस शिविर मे कुल 189मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क औषधियां प्रदान किया गया।