Uncategorized

*पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों पर युवा कांग्रेस ने जताई चिंता सरकार से टैक्स कम करने की अपील*

*देवकर-:* पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर नगर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विकास राजपूत , उपाध्यक्ष सोहैल बेग , नगर संयोजक ऐजाज अली ने चिंता जताई है . पेट्रोलियम पदार्थों पर टैक्स ( Tax on petroleum products ) घटाकर दरों को समान करने की मांग की है बेमेतरा जिला समेत नगर देवकर में पेट्रोल की कीमत लगभग 100₹ प्रति लीटर और डीजल लगभग 97.67₹ प्रति लीटर बिक रहा हैं भारत सरकार से अपील करते हैं कि पेट्रोल-डीजल ( petrol and Diesel ) पर (tax) टैक्स कम कर इनकी कीमत नीचे लाए, कम से कम नेपाल की दरपर तो ले लाएं जहां ये पदार्थ भारत से ही जाते हैं

पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों ने किसानोें की तोड़ी कमर । आम आदमी से लेकर सब्जी विक्रेता मजदूर तक परेशान हैं इसी विषय पर चिंता जताते हुए युवा कांग्रेस अध्यक्ष विकास राजपूत , उपाध्यक्ष सोहैल बेग , नगर संयोजक ऐज़ाज अली ने केन्द्र सरकार से पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर अंकुश लगाने की अपील की है । इधर बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों से लोगों ऐ जेबों पर दबाव बढ़ रहा है और मध्यम और निम्न वर्गीय परिवार इसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं।

Related Articles

Back to top button