खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सड़क बाधा कर बनाया दीवार, निगम की टीम ने ढहाया , The wall built by obstructing the road, the team of the corporation demolished

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत अवैध कब्जा करने वालों पर नजर रखते हुए उनके विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है, जोन 02 क्षेत्र में निगम के राजस्व विभाग की टीम सड़क पर अवैध निर्माण कर आवागमन को बाधित करने की शिकायत पर दो अलग-अलग स्थान पर कार्यवाही किए। निगम क्षेत्र में अतिक्रमण, अवैध निर्माण करने वालों पर शिकंजा कसने निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने विशेष दस्ता का गठन करते हुए अधिकारी/कर्मचारियों की टीम बनाई है जो ऐसे कार्य करने वालों पर कार्यवाही कर रहे है। तीन दर्शन मंदिर के पास नाली पर कब्जा करने और वृन्दा नगर में सड़क बाधा कर अवैध निर्माण पर कार्यवाही करने के जोन 02 आयुक्त पूजा पिल्ले के निर्देश पर टीम मौके पर पहुंची और कार्यवाही किए। जोन 02 के सहायक राजस्व अधिकारी अनिल मेश्राम ने बताया कि विशेष दस्ते के अधिकारी एवं उपायुक्त सुनील अग्रहरि के निर्देश पर अवैध कब्जा करने वाले दो स्थानों पर कार्यवाही की गई।
उन्होंने बताया कि वार्ड 19 तीन दर्शन मंदिर के पास गली में नत्थू लाल पाटिल द्वारा सार्वजनिक नाली के उपर शौचालय बनाए लिए थे तथा घर के प्रवेश द्वार के दरवाजा को भी नाली के उपर बनाया गया था जिसके चलते नाली का पानी प्रवाहित होने में बाधक बन रहा था, शिकायत के आधार पर राजस्व विभाग व तोडफ़ोड़ की टीम पहुंची और बनाए गए शौचालय को तोडफ़ोड़ करते हुए दरवाजे के चौखट को निकलवाते हुए नाली को कब्जा मुक्त कराया गया। इसी प्रकार वार्ड 17 वृन्दा नगर केम्प 01 में उपेन्द्र सिंह के द्वारा गली में बनाए गए सीमेंटीकरण सड़क पर दीवार का निर्माण कर आवागमन को बंद कर दिया गया था, जिसकी सूचना मिलने पर टीम पहुंची और सड़क पर बनाए गए दीवार को गिराकर गली को आवागमन के लिए कब्जे से मुक्त कराया गया। कार्यवाही के दौरान उप अभियंता सिद्धार्थ साहू, बालकृष्ण नायडू, पुलिस बल एवं जोन 02 के कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button