खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शंकर नगर में सिमेंटीकरण के लिए की मांग, आयुक्त को दिये आवेदन , Demand for cementation in Shankar Nagar, applications given to the commissioner

दुर्ग। चंडी शीतला मंडल द्वारा बुधवार को चंडी शीतला मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर चन्द्राकर के नेतृत्व में वार्ड क्रमांक 10 में दुर्गा चौक से विजय चौक तक सिमेंटीकरण के लि ए निगम आयुक्त को आवेदन दिया गया एवं वार्ड पार्षद शेखर चन्द्राकर द्वारा वार्डवसियों को होने वाली परेशानियों से अवगत कराया गया एवं जल्द से जल्द सीमेंटीकरण कराने का निवेदन किया गया। इस पर आयुक्त द्वारा सिमेंटीकरण की आवश्यकता को समझते हुए जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में नेता चंडी शीतला मंडल अध्यक्ष शेखर चन्द्राकर के अलाव मंडल महामंत्री विजय ताम्रकार, बंटी चौहान,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रजनीश श्रीवास्तव,अरुण अग्रवाल,प्रकाश ताम्रकार, कोषाध्यक्ष गोविंद देवांगन,मीडिया प्रभारी आनंद राजपूत, सहमीडिया प्रभारी आसिफ़ अली सैय्यद,मंत्री टोमेष साहू, यशवंत चक्रधारी,युवा मोर्चा मंडल महामंत्री अमित पटेल, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष राकेश भारती,पूर्व ज़िला अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष ज़ाकिर खोखर, राजा यादव,योगेन्द्र साहू , गोपु पटेल,शुभम साहू, मनहरण देवांगन,गोपाल राजपूत, राहुलकर एवं शंकर आदि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button