बीएसपी प्रबंधन विज्ञप्ति जारी कर लोगों से पेयजल संकट से उबरने बचाये पानी , By issuing a BSP management release, save water from the people to overcome the drinking water crisis
भिलाई / जल ही जीवन है इस महत्वपूर्ण कहावत को हमने कई बार सुना होगा। आज रहीम जी की वो पंक्तियां याद आती है जिसमें उन्होंने जल संरक्षण की गंभीरता को रेखांकित किया था जब उन्होंने कहा था रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून। पानी गये ना उबरे, मोती, मानुष, चून। आज इन कहावतों को यथार्थ की धरातल पर क्रियान्वित करने का समय आ गया है। भिलाई में धीरे-धीरे पेयजल की समस्या गंभीर रूप लेते जा रही है। आज हर नागरिक को जल बचाने और अपना कल बचाने के लिये कमर कस लेनी है।
कम वर्षा से पेयजल की उपलब्धता हुई कम
यह सर्वविदित है कि भिलाई इस्पात संयंत्र ने भिलाई टाउनशिप से लेकर संयंत्र के भीतर उपयोग होने वाले पेयजल की निरन्तर आपूर्ति की है। जनहित को देखते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र ने पेयजल की आपूर्ति को सदा ही पहली प्राथमिकता में रखा है। कठिनतम दौर में भी संयंत्र ने भिलाई के नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया है। परन्तु इस वर्ष अब तक हुए कम वर्षा के कारण पेयजल की उपलब्धता पर सीधा असर पड़ता दिखाई दे रहा है।
भिलाई में जलसंकट गहराया
वर्षा कम होने के कारण मुख्य जलाषयों में जल का स्तर निरन्तर गिरता जा रहा है इसलिए भिलाई इस्पात संयंत्र को जल आपूर्ति निरन्तर कम होती जा रही है। अत: समस्या धीरे-धीरे गंभीर होती जा रही है। आज बारिश नहीं होने की वजह से भिलाई में जल संकट गहराता जा रहा है। इन परिस्थितियों में पेयजल की आपूर्ति को तत्काल बढ़ाना संभव नहीं है। अत: भिलाईवासियों को आगे आकर जल की मितव्ययिता पर विशेष रूप से ध्यान देना होगा।