छत्तीसगढ़

स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत कवर्धा ब्लॅाक के युवतियों ने स्वच्छता के प्रति एवं नशा छोडने के लिए लोगो को किया जागरूकResult of State Engineering Services Exam 2020 released Under the Swachhta Pakhwada, the girls of Kawardha block made people aware of cleanliness and to quit intoxication.

स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत कवर्धा ब्लॅाक के युवतियों ने स्वच्छता के प्रति एवं नशा छोडने के लिए लोगो को किया जागरूक

कवर्धा, 18 अगस्त 2021। नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में युवा जिलाधिकारी सौरभ कुमार निषाद के कुशल मार्गदर्शन में स्वच्छता नशा मुक्ति अभियान चारों ब्लॉक में चलाया जा रहा है, जिसमे कवर्धा के ग्राम बानो  युवती द्वारा ध्वजारोहण किया गया साथ ही साथ नशा मुक्ति के लिए शपथ ग्रहण किया गया और अनेक गांव में जा जाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक एवं नशा छोड़ने के लिए लोगों को जागरूक किया इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेविका किर्ति एवं दिक्षा युवती मंडल के सदस्य बिन्नु ,प्रीति ,प्रिया, बेबी, आरती ,दिपाली ,राखी, मानसी  उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button