छत्तीसगढ़

4 (क) जुआ एक्ट के तहत थाना नवागढ पुलिस की कार्यवाही – 07 प्रकरण में 07 आरोपियो से नगदी रकम 3,240/- रू.. एवं सट्टा – पट्टी जप्त….Kolwasari will not allow it to open under any condition, will openly protest, the public is with us- Dilip Aggarwal

4 (क) जुआ एक्ट के तहत थाना नवागढ पुलिस की कार्यवाही – 07 प्रकरण में 07 आरोपियो से नगदी रकम 3,240/- रू.. एवं सट्टा – पट्टी जप्त….

देव यादव S S न्यूज़ रिपोर्टर

बेमेतरा/पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री अरविंद कुजुर के निर्देशन पर, अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में प्रतिदिन थाना/चौकी प्रभारियो के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 17.08.2021 को थाना नवागढ स्टाफ को जरिये मुखबीर से सुचना मिली कि नवागढ में विभिन्न स्थानो आम जगह पर अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा – पट्टी लिख एवं खेल रहे है कि सूचना पर थाना नवागढ स्टाफ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया । आरोपी को अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा – पट्टी लिखते एवं खेलते रंगे हाथो पकडे गये। जिसमें 07 प्रकरण में 07 आरोपियो 1. चिंताराम रात्रे 2. प्रीतमदास 3. नेतराम माल्या 4. अशोक रात्रे 5. धर्मेन्द्र नट 6. सुरज सतनामी 7. धर्मेन्द्र बंजारे थाना नवागढ जिला बेमेतरा के कब्जे से नगदी रकम 3,240/- रू.. एवं सट्टा – पट्टी, डांट पेन जप्त कर 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सउनि डी.एन. सिंह, सउनि श्रीराम पेन्ड्रो एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button