कोलवासरी किसी भी शर्त में नहीं खोलने देंगे, करेंगे खुलकर विरोध जनता हमारे साथ है- दिलिप अग्रवालकोलवासरी किसी भी शर्त में नहीं खोलने देंगे, करेंगे खुलकर विरोध जनता हमारे साथ है- दिलिप अग्रवालPublic anger erupted in Champa Kolwasari will not allow it to open under any condition, will openly protest, the public is with us- Dilip Aggarwal
कोलवासरी किसी भी शर्त में नहीं खोलने देंगे, करेंगे खुलकर विरोध जनता हमारे साथ है- दिलिप अग्रवाल
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता दिलीप अग्रवाल अपने साथियों के साथ जिला और विधानसभा के कार्यकर्ता पदाधिकारी गणों के साथ कोलवारी को लेकर के आम सभा पंचायतों में ले रहे हैं।
कल खरगहनी पंचायत में ग्रामीणों के साथ आम सभा ली गई जिसमें सभी ग्राम पंचायत के सरपंच, उप-सरपंच, पंच एवं उपस्थित ग्रामीण लोगों के द्वारा एकजुट होकर कोलवासरी किसी भी शर्त में नहीं खोलने की बात कह रहे हैं।
इसी कड़ी में आज पथरा पंचायत में ग्रामीणों के साथ आम सभा ली गई। लगातार एक सप्ताह ग्रामीणों से संपर्क करके लगभग सभी पंचायतों से 4000 से अधिक ग्रामीणों को कोल वासरी के विरोध में कलेक्ट्रेट परिसर का घेराव करने का निर्णय लिया गया है आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कोलवासरी से फैलने वाले प्रदूषण को लेकर के नई कोलवासरी नहीं खुलने देने की बात कह रहे हैं तथा पुरानी कोल वासरी में नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है, जिससे क्षेत्रवासी दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं खेती समूल नष्ट हो चुकी है गंभीर बीमारियां हो रही है लोगों को यह सारे विषयों को लेकर के कलेक्ट्रेट का घेराव करने का निर्णय लिया है और पुरानी कोलवासरी में नियम का पालन नहीं किए जाने के कारण उग्र आंदोलन करने का आम आदमी पार्टी मन बना रही है आज ग्राम पत्थर्रा आम सभा में मुख्य रूप से ग्राम सरपंच, उपसरपंच, पंचगढ़ एवं ग्राम के नागरिक सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे आम आदमी पार्टी के साथियों में जिला बिलासपुर प्रभारी राजेश शर्मा, संगठन मंत्री डीडी सिंह, तखतपुर विधानसभा प्रभारी आरएन मिश्रा, वरिष्ठ सहयोगी जानिक राम साहू, विधानसभा तखतपुर सचिव विनय गढ़वाल, मीडिया प्रभारी ज्ञान देवांगन, विधानसभा अध्यक्ष गणेश करमाकर, यूथ बिंग के जिला अध्यक्ष भागवत साहू बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण ग्राम पत्थर्रा के आम सभा में उपस्थित रहे।