छत्तीसगढ़

नवगठित नांदघाट तहसील संसदीय सचिव श्री गुरूदयाल सिंह बंजारे जी की देन – सुशील साहूSo far 788 mm in the district. average rainfall recorded Newly formed Nandghat Tehsil Parliamentary Secretary Shri Gurudayal Singh Banjare ji – Sushil Sahu

नवगठित नांदघाट तहसील संसदीय सचिव श्री गुरूदयाल सिंह बंजारे जी की देन – सुशील साहू

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर

बेमेतरा/नांदघाट तहसील के घोषणा पर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी व संसदीय सचिव माननीय श्री गुरूदयाल सिंह बंजारे जी का आभार – सुशील साहू
कुल राजस्व ग्राम 83 कुल पटवारी हल्का 22 तथा कुल ग्राम पंचायत 55 के कुल 89523 लोगो को मिलेगी सहुलियत
नांदघाट ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील साहू ने बतलाया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बेमेतरा जिले के उप तहसील नांदघाट को पूर्ण तहसील का दर्जा देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री की इस घोषणा से नांदघाट अंचल के लोगों मे खुशी की लहर है। नागरिकों ने तहसील बनाने के निर्णय का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री व संसदीय सचिव व नवागढ माननीय श्री गुरूदयाल सिंह बंजारे जी के प्रति आभार जताया है। लोगों को अब जमीन-जायदाद के कामों के निपटारे में आएगी तेजी, तहसील नांदघाट बन जाने से इस क्षेत्र के दूरस्थ में रहने वाले लोगों को अपने जमीन-जायदाद संबंधी कामों-नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, फौती, नक्शा-खसरा बी-1 आदि के साथ-साथ निवास, जाति और आय प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज बनवाने में भी सहुलियत होगी। कम समय में कम दूरी तय कर समय और धन की बचत के साथ लोगों का काम आसानी से हो सकेगा।नांदघाट अभी नवागढ़ तहसील का हिस्सा है। नांदघाट की नवागढ़ तहसील मुख्यालय से दूरी 30 से 35 किलोमीटर है। नांदघाट के तहसील बन जाने से इस इलाके के 83 गांवो के लोगों को अपने राजस्व संबंधी प्रकरणों के लिए नवागढ़ नहीं आना पड़ेगा। नांदघाट तहसील में 55 ग्राम पंचायतें शामिल होंगी। मकबूजा और गैरमकबूजा रकबा मिलाकर यह तहसील 30 हजार 558 हेक्टेयर क्षेत्रफल की होगी। इस तहसील में शामिल 83 गांवो की कुल जनसंख्या लगभग 89523 हजार है। तहसील क्षेत्र में कुल 31345 खातेधार होंगे। नांदघाट तहसील में 04 राजस्व निरीक्षक मण्डल बदनारा, मारो, संबलपुर एवं नांदघट होगे तथा 22 पटवारी हल्के होंगे। पहले इसे राज्य शासन ने उपतहसील का दर्जा दिया था।ऐसे में राजस्व प्रकरणों के निपटारे में लोगों को लंबी दूरी तय करनी पड़ती है तथा मुख्यालय नवागढ़ होने के कारण बहूत से शासकीय कामों के लिए नवागढ् जाना पडता है नांदघाट को तहसील बनाए जाने से समय और धन की भी बचत होगी। नई तहसील से इस क्षेत्र के निवासियों को भी अपने राजस्व प्रकरणों के निपटारे में खासी सहुलियत होगी।

 

सुशील कुमार साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी नांदघाट

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button