खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बेमेतरा के नेवनारा से स्टील प्लांट और पांवर प्लांट स्थापना के विरोध में लामबंद हुए ग्रामीण

बेमेतरा / ग्राम सभा में अनुमति नहीं दिए जाने का प्रस्ताव पारित 23 अगस्त को किसान नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में दर्जनभर गांव के सैकड़ों ग्रामीण सीएम के नाम कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नेवनारा में स्टील प्लांट स्थापना के विरोध में ग्रामीण लामबंद हो गए हैं । इस संबंध में 15 अगस्त को पंचायत की ओर से ग्राम सभा की बैठक बुलाई गई थी । बैठक में करीब 300 ग्रामीणों की मौजूदगी में गांव में स्टील प्लांट स्थापना की अनुमति नहीं दिए जाने का प्रस्ताव पारित हुआ है । ग्राम नेवनारा निवासी व किसान नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में नेवनारा समेत आसपास के दर्जनभर गांव के सैकड़ों ग्रामीण 23 अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम से बेमेतरा कलेक्टर भोसकर विलास संदीपान को ज्ञापन सौंपेंगे ।  किसान नेता ने बताया कि एक निजी कंपनी के द्वारा गांव में स्टील प्लांट की स्थापना की तैयारी की जा रही है । इसके लिए कंपनी प्रबंधन की ओर से गांव में करीब 400 एकड़ जमीन खरीदी गई है । किसान नेता के अनुसार गांव में स्टील प्लांट स्थापना का ग्रामीण पुरजोर विरोध करेंगे ।  इस संबंध में पहली बैठक 15 अगस्त को बुलाई गई थी । बैठक में हरीश बंछोर, देवेंद्र जैन, मनोज तिवारी, कमल साहू, लोकेश साहू, टेकराम साहू, पवन पाटिल, नरेंद्र साहू, राम साहू, भरत यादव, अशोक यादव, राजकुमार लहरे, रोहित लहरे, देवचरण निषाद, तिलक पाटिल, राकेश बंछोर, कल्याण नेगी, लाला माहेश्वरी, जोहल निषाद, वेद राम साहू, छोटू निषाद, जग प्रसाद निषाद, जगमोहन निषाद, जगन्नाथ निषाद, चेतन साहू, हरि साहू, नितिन पांडे, चिंताराम बंछोर आदि उपस्थित थे । प्लांट स्थापना के लिए पंचायत की रजामंदी नहीं, ग्रामीणों में आक्रोश ग्रामीणों के अनुसार ग्राम नेवनारा, सिलतरा उरला औद्योगिक क्षेत्र के नजदीक है ।  गांव के ग्रामीण इन औद्योगिक क्षेत्रों के प्रदूषण से स्वास्थ्य का समस्याओं से गुजर रहे हैं । अब गांव में स्टील प्लांट की स्थापना होने से ग्रामीणों को दोहरी मार पड़ेगी एक ओर जहां किसानों की फसल बर्बाद होगी ।  वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों में स्वास्थ्य का समस्याएं बढ़ेंगी । प्लांट स्थापना के लिए ग्रामीणों की सहमति नहीं ली जा रही है इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है । सालों से खेती के बाद,  अब प्लांट की स्थापना की तैयारी किसान नेता ने बताया कि करीब 14 साल पहले रायपुर के इस्पात प्रबंधन की ओर से ग्राम नेवनारा में करीब 400 एकड़ जमीन खेती किसानी के नाम पर खरीदी गई थी । संबंधित प्रबंधन की ओर से एक दशक से अधिक समय से उक्त भूमि पर खेती की जा रही थी । वर्तमान में रायपुर  के एक इस्पात कं की ओर से उक्त भूमि को एक एनर्जी कंपनी को बेच दिया है । संबंधित एनर्जी कंपनी अब उक्त भूमि पर स्टील प्लांट की स्थापना की तैयारी कर रही है । कंपनी की ओर से राज्य सरकार से एमओयू भी किए जाने की जानकारी मिली है ।

 

Related Articles

Back to top button