खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आज 18 और 45 प्लस उम्र के लोगों को लगेगा कोविशिल्ड का टीका , Today people of 18 and 45 plus age will get the vaccine of covishild

निगम ने टीका के लिए 19 सेंटर किए निर्धारित
भिलाई। बुधवार 18 अगस्त को 18 प्लस एवं 45 प्लस उम्र समूह के लोगों को कोविशिल्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज का टीका लगाया जाएगा। इसके लिए भिलाई निगम ने 19 सेंटर निर्धारित किए हैं। टीकाकरण के नोडल अधिकारी सुनील अग्रहरि ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को होने वाले टीकाकरण के लिए 19 सेंटर निर्धारित करते हुए शेड्यूल तैयार किया गया है जिसके मुताबिक वार्ड 01 पीएचसी खम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जुनवानी, वार्ड 02 शिव मंदिर भवन मॉडल टाउन, वार्ड 06 शीतला मंदिर परिसर रावणभाठा के पास सुपेला, वार्ड 03 यूपीएचसी कोसानगर के पीछे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, वार्ड 09 पीएचसी कोहका मंगलबाजार कोहका सामुदायिक भवन, वार्ड 12 सुपेला नेहरू भवन, वार्ड 70 सियान सदन मिलन चौक हुडको, वार्ड 15 वैशालीनगर सांस्कृतिक भवन, वार्ड 26 गणेश मंच डोमशेड हाउसिंग बोर्ड, वार्ड 15 प्रजापति भवन शांतिनगर, वार्ड 21 यूपीएचसी बैकुंठ धाम, वार्ड 46 शिव मंदिर सेक्टर 03, वार्ड 28 मंगलबाजार छावनी, वार्ड 29 पीएचसी बापूनगर, वार्ड 39 युवा मंच सुभाष नगर खुर्सीपार, वार्ड 34 सांस्कृतिक भवन अंडा चौक खुर्सीपार, वार्ड 53 डोमशेड सेक्टर 05, वार्ड 65 हनुमान मंदिर के पास स्ट्रीट 18 सेक्टर 07, वार्ड 64 गुंडिचा मंच सेक्टर 10 में कोविशिल्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज का टीकाकरण होगा।

 

https://youtu.be/vDsUq3Sw6oA।

Related Articles

Back to top button