आईएमएस के इंटर्नल ऑडिटर्स हेतु 4 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू , 4-day training program started for internal auditors of IMS
ईडी वक्र्स अंजनी कुमार ने किया उद्घाटन
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के व्यावसायिक उत्कृष्टता विभाग बीई विभाग ने उत्कृष्टता की ओर एक कदम आगे बढ़ाते हुए 24 प्रतिभागियों के साथ 4 दिवसीय आंतरिक अंकेक्षक( इंटर्नल ऑडिटर्स) प्रशिक्षण कार्यक्रम भिलाई मैनेजमेंट डेवलपमेंट सेंटर (बीएमडीसी) में आयोजित किया गया है। संयंत्र के इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट सिस्टम (आईएमएस) हेतु इंटर्नल ऑडिटर्स का पूल बनाने की दिशा में कदम उठाते हुए यह प्रषिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह कार्यक्रम सुप्रसिद्ध कंपनी, मेसर्स ब्यूरो वेरिटास इंडिया द्वारा आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेषक (वक्र्स), श्री अंजनी कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर ब्यूरो वेरिटास के लीड आडिटर्स तथा ट्रेनर श्री अषोक दासगुप्ता, जीएम (बीई) एवं विभागाध्यक्ष, मनोज कुमार दुबे, मंचस्थ थे।
इस अवसर पर जीएम (एचआरडी), सौरभ सिन्हा, उप महाप्रबंधक (एचआरडीडी), संजीव श्रीवास्तव, एजीएम (बीई), पी के साहू, प्रबंधक (बीई),रवि कुमार उपस्थित थे। सभी सत्रों का संचालन ब्यूरो वेरिटास में लीड आडिटर्स तथा ट्रेनर अशोक दासगुप्ता द्वारा किया जा रहा है। श्री दासगुप्ता विगत लंबे समय से गुणवत्ता के क्षेत्र में कार्यरत हैं और वे इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट सिस्टम के विभिन्न विषयों का दीर्घ अनुभव रखते हैं। वह आईएसओ-9001:2015, आईएसओ-14001:2015, आईएसओ-45001:2018 के अधिकृत ऑडिटर हैं। कार्यक्रम को एचआरडीडी और बीई विभाग के समन्वय से सफलतापूर्वक आयोजित किया गया है।
ग्राहकों तक और बेहतर तरीके से पहुंचने और घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी प्रक्रिया और उत्पादों को मानकीकृत करने के लिए, भिलाई स्टील प्लांट, बड़े लंबे समय से इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट सिस्टम का अनुपालन करता आ रहा है। इस अंतर्राष्ट्रीय प्रणाली को सुदृढ़ बनाकर बीएसपी निरन्तर उत्कृष्टता की ओर बढ़ रहा है। इस 4 दिवसीय कार्यक्रम के तहत भाग लेने वाले प्रतिभागी आवष्यक परीक्षा पास कर आंतरिक अंकेक्षक बनने की पात्रता हासिल करेंगे। कार्यक्रम का संचालन बीई विभाग के प्रबंधक (बीई), श्री रवि कुमार तथा आभार प्रदर्षन सहायक महाप्रबंधक पी के साहू, ने किया।