भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ का बेमेतरा प्रथम जिला कार्यसमिति बैठक सम्पन्नNew destination is a new road – everyone’s wish should be a four-lane road Raise your voice in public interest with the slogan of ..Dinesh Namdev BJP slum cell’s Bemetara first district working committee meeting concluded

भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ का बेमेतरा प्रथम जिला कार्यसमिति बैठक सम्पन्न
भारतीय जनता पार्टी के झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ बेमेतरा के जिला संयोजक ज्वाला सिंह ठाकुर के नेतृत्व में प्रथम जिला कार्यकारिणी की बैठक आहूत दिनांक 16 जुलाई को की गई थी जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी जी,पूर्व मंत्री दयालदास बघेल जी,पूर्व विधायक अवधेश चंदेल जी,भाजपा प्रदेश मंत्री संध्या परगनिहा जी,भाजपा जिलामहामंत्री नरेंद्र वर्मा जी ,भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के संयोजक(अध्यक्ष)ज्वाला सिंह ठाकुर जी शामिल थे
जिसमें ज्वाला सिंह ठाकुर ने अपने उद्बोधन में कार्यकर्ताओं को झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के महत्व और उसके अधिकार को बताया साथ में उक्त कार्यक्रम में
जिला अध्यक्ष भाजपा ओम प्रकाश जोशी जी ने अपने उद्बोधन में अटल बिहारी वाजपेई जी के पुण्यतिथि पर हमको याद किया और उसके पद मार्ग में चलने के लिए झुग्गी झोपड़ी के कार्यकर्ताओं को क्रेडिट की है
साथ साथ पूर्व मंत्री दयालदास बघेल जी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ को सहज दायित्व ना समझने की बात कहते हुए भाजपा के प्रथम पंक्ति की प्रकोष्ठ बताया गया और इस प्रकोष्ठ के माध्यम से गरीब कल्याण कारी कार्य और गरीब के हित में काम करने की बात कही
जिसमे पूर्व विधायक ने अवधेश चंदेल जी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए प्रधानमंत्री आवास जैसे अनेक विषयों को प्रकोष्ठ के द्वारा मुद्दा बनाकर राज्य से गरीबों को उनका अधिकार दिलाने की बात कही उक्त कार्यक्रम में
जिला महामंत्री नरेंद्र वर्मा और प्रदेश मंत्री संध्या परगनिहा भी बैठक को संबोधित किए कार्यक्रम का संचालन अंकुश तिवारी के द्वारा किया गया जिसमें अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिसमें जिला सहसंयोजक सोम सिंह ठाकुर, सहसंयोजक हेम राम साहू,अश्वनी मानिकपुरी,सोशल मीडिया प्रभारी प्रकाश ठाकुर,प्यारेलाल,नेम सिंह सेन, मोहर्रम साहू,उत्तम,राजकोट,दिलीप लहरी,गुलाब साहू,भागी राम,वर्मा विनोद गंधर्व,सुरेश वर्मा,संतोष साहू,गणेश, प्रकाश साहू,ओरिया साहू, बल्लू साहू,गौतम वर्मा,ईश्वर साहू, विक्रम सिंह राजपूत,मनोहर साहू, सुमन लाल साहू सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे उसके बाद सभी अतिथियों व कार्यकर्ताओं के द्वारा कलेक्टर कार्यालय में जाकर डिप्टी कलेक्टर को एक राष्ट्र एक राशन कार्ड को छत्तीसगढ़ में लागू करने के लिए ज्ञापन दिया गया
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395