खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मजदूर किसान आज भी गरीबी और दयनीय हालत में जीवन काट रहे है-एच एस मिश्रा Labor farmers are still living in poverty and pathetic condition – HS Mishra

भिलाई/ भिलाई श्रमिक सभा एचएमएस के युनियन कार्यालय सेक्टर 2 में स्वतंत्रता दिवस के पर्व में ध्वजारोहण कर हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। झंडा रोहण यूनियन के अध्यक्ष एच.एस.मिश्रा, कार्यवाहक अध्यक्ष प्रेम सिंह चंदेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जी जोगिंदर राव, उपमहासचिव डीके सिंह वरिष्ठ सचिव व्हीके सिंह के साथ-साथ नव नियुक्त पदाधिकारी, दुर्गेश कुमार गोंड, रघुवर दास व अन्य युवाओं ने एक साथ मिलकर ध्वज तिरंगा फहराया तथा उपस्थित समस्त पदाधिकारी व सदस्यों ने राष्ट्रगान कर वन्देमात्रम व भारत माता की जय का जयघोष किया।

यूनियन के अध्यक्ष एच.एस.मिश्रा ने अपने संबोधन में समस्त भिलाई एवं प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी तथा कहा कि हमें आजादी तो 15 अगस्त 1947 को मिली परंतु आज भी मजदूर किसान गरीबी और दयनीय हालत में जीवन काट रहे है, कोई भी सरकार उनके उत्थान के लिए कारगर कदम नहीं उठाये हैं। वर्तमान में केन्द्र सरकार से सभी को बड़ी आशाएं थी परंतु केन्द्र सरकार ने केवल श्रम कानूनों को बदलकर श्रम विरोधी कानून बना रहे है। और यूनियन को समाप्त करने का कार्य कर रहे है। इससे देश की जनता मजदूर व किसान निराश हो गये हैं। केन्द्र सरकार बैंक, बीमा, एयरलाईन्स, रेलवे, रेलवे स्टेशन व सभी सार्वजनिक क्षेत्रों व रक्षा को भी बेचने जा रही है। आरआईएनएल का उदाहरण सबके सामने है। रोज मजदूर विरोधी कानून बनाकर मजदूरों और किसानों का हक मारा जा रहा है। खाद्य तेल, दाल, गैंस सिलेंडर, पेट्रोल डीजल 2013 -14 से दोगुने से चार गुने कीमत में मिल रहे है। गरीब व मध्यमवर्गीय परिवार महंगाई में पिसे जा रहे है। अपनी गलती छुपाने प्रबंधन अंग्रेजों की नीति अपना रही है। निर्दोष वर्करों को निलंबित कर श्रमिकों की एकता को तोडऩे का प्रयास कर रही है। 21 अगस्त 2021 को होने वाले एनजेसीएस मीटिंग में यदि 15 – 35-9 पर निर्णय नही होता तो सेल में संयुक्त यूनियन द्वारा आपस में बैठक कर 3 दिवसीय हड़ताल पर जाने का आव्हान किया जायेगा।

कार्यक्रम में सेल बीएसपी ठेका युनियन के महासचिव लखविंदर सिंह,आलोक माथुर, एचएमएस के देव सिंह चौहान, चिन्नैया एन.के.सिंह, पीबीआई कारे, अशोक पंडा, एससी रथ, टीका राम साहू, राम अयोध्या, व्यापारी संघ के अध्यक्ष के एन प्रेमनाथ, भारती, पूर्व इंटक नेता अनु कुमार जो एचएमएस में शामिल हुए है। अन्य युवा साथी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button