छापामार कार्यवाही करने पहुची पुलिस को लौटना पड़ा बैरंग
भिलाई / भिलाई शहर के ह्रदय स्थल कहे जाने वाले सुपेला क्षेत्र में संचालित कुणाल लाज़ में फिर से एक बार रात 11 बजे सुपेला पुलिस ने दी दस्तक, लेकिन लाज़ का दरवाजा नहीं खोले जाने पर पुलिस को लौटना पड़ा बैरंग, जहा लम्बे समय से कुणाल लाज़ कपल के अय्याशी का अड्डा बना हुआ है, वही सूत्र बताते है कि अब जुएँ के कारोबार ने भी कुणाल लाज़ में अपनी घुसपैठ बना ली है, बताया जा रहा है कि कुणाल लाज़ में जुएँ खेले जाने की खबर सुपेला पुलिस को मिली थी, जिसको लेकर छापामार कार्यवाही करने पुलिस रात 11 बजे कुणाल लाज़ पहुची लेकिन कुणाल लाज़ का दरवाजा नहीं खुलने से पुलिस को मजबूरन वापस लौटना पड़ा, कुणाल लाज़ के बाहर खड़ी गाड़ियाँ भी इस बात की गवाही दे रही थी कि अन्दर कुछ तो गड़बड़ है, अब बड़ा सवाल यह है, कि पुलिस की रेड कार्यवाही के दौरान दरवाजा नहीं खोले जाने से पुलिस को बिना कार्यवाही लौटना कहा तक सही और क्या इस तरह से अवैध कारोबारियों के हौसले बुलंद नहीं होंगे ?