मुलमुला स्कूल में संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
कोंडागांव । शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मुलमुला में संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया जिसमे ग्राम पंचायत मुलमुला के तीन प्राथमिक दो माध्यमिक शाला सम्मिलित हुए । नव प्रवेशी छात्र छात्राओं का तिलक लगाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। पाठ्यपुस्तकों के साथ साथ शाला गणवेश का भी वितरण गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव की सरपंच श्रीमती मुंगई मरकाम, विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य सुकमू राम कोर्राम, उपसरपंच भारत देवांगन, पंच सुकलचंद मरकाम, गांव के पटेल, पुजारी, एसएमसी सदस्य, पालकों व ग्रामीण अतिथियों के सानिध्य में सम्पन्न हुआ ।
इस अवसर पर हायर सेकेण्ड्री मुलमुला के प्रभारी प्राचार्य श्री झिटकू राम मरकाम द्वारा बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने व शिक्षा से होने वाले सामाजिक, आर्थिक लाभो के बारे में बताया गया। संकुल प्रभारी श्री भरतलाल नागवंशी द्वारा शिक्षा मंत्री के संदेश तथा संकुल समन्वयक देवी सिंह ठाकुर द्वारा शिक्षा सचिव द्वारा प्रेषित संदेश का वाचन किया गया । कार्यक्रम में मंगऊ देवांगन, नारायण प्रसाद साहू, बी आर साहू, श्रीमती ओमना लकडा, श्रीमती अनिमा तिर्की, श्रीमती केशर वर्मा व्याख्याता, श्रीमती सोमलता आर्य, मानकू राम नेताम, आशीष ठावरे शिक्षक, बालचंद नेताम, हरिदास वैष्णव प्रधान अध्यापक, श्रीमती यशोदा सोरी, किशनलाल मरकाम, राजकुमार देवांगन, श्रीमती तिजन मरकाम सहायक शिक्षक तथा हायर सेकेण्ड्री मुलमुला के स्टाफ नंदलाल सलाम व श्रीमती रामबती देवांगन भी शामिल हुए ।