छत्तीसगढ़

अवंती जयंती पर लोधी समाज ने किया वृक्षारोपण और फल वितरण Lodhi Samaj did tree plantation and fruit distribution on Avanti Jayanti

अवंती जयंती पर लोधी समाज ने किया वृक्षारोपण और फल वितरण
देव यादव CNI न्यूज़ बेमेतरा

 

 

 

नवागढ़/वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की जयंती के पावन अवसर पर नवागढ़ सर्किल लोधी समाज के पदाधिकारियों पंच-प्रधान सहित समाज के विशिष्ट जनों सामाजिक बंधुओं के द्वारा आज दिनांक 16 अगस्त को लोधी सामाजिक भवन परिसर नवागढ़ में वृक्षारोपण कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ में मरीजों व उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को फल, बिस्किट वितरण किया गया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामबिहारी लोधी बुंदेला, अध्यक्षता ईश्वर सिंह लोधी अध्यक्ष नवागढ़ सर्किल, अति विशिष्ट अतिथि माधव सिंह लोधी उपाध्यक्ष लोधी समाज, विशिष्ट अतिथि के रूप में रनबन सिंह लोधी पूर्व जिला अध्यक्ष लोधी समाज बोटेबोड, मारो सर्किल पूर्व अध्यक्ष सरोज कुमार लोधी चक्रवाय, पूर्व सचिव धीरपाल सिंह लोधी खेडा़, पूर्व सर्किल उपाध्यक्ष पोसागिल लोधी तेंदुवा, थे कार्यक्रम का शुभारंभ सन् 1857 प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी के छायाचित्र पर पंचोपचार विधि से पूजा अर्चना सभी अतिथियों और उपस्थित सामाजिक बंधुओं के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया पूजा अर्चना के पश्चात मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में सामाजिक एकता पर चलकर समाज के उत्थान किस तरीके से कर सकते हैं पर विचार रखें, अध्यक्षता कर रहे ईश्वर सिंह लोधी ने अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की जीवनी पर प्रकाश डाला और देश और समाज के लिए हुए बलिदान से शिक्षा लेने की बात कही तो, माधव सिंह लोधी ने समाज के उत्थान पर महिलाओं की भूमिका पर विचार रखें, उपाध्यक्ष आशीष लोधी ने भी सामाजिक बुराइयों को दूर करने की बात कही, लव कुमार लोधी प्रचार सचिव ने भी समाज को एकजुट बनाए रखने की अपील की, साथ ही रनबन सिंह लोधी, सरोज लोधी,पोसागिल लोधी ने भी हर स्थिति में सामाजिक एकता को बनाए रखने की अपील की तत्पश्चात परिसर में वृक्षारोपण किए उसके बाद समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मरीजों को फल वितरण किए कार्यक्रम का संचालन शेरसिंह राजपूत लोधी गुरुजी नवागढ़ ने किया और सामाजिक संगठन के मुख्य उद्देश्य जिसमें सामाजिक भवन निर्माण, छात्रावास निर्माण, वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी के नाम पर चौक – चौराहों का नामकरण, मूर्ति स्थापना, शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार की व्यवस्था आदि सामाजिक मुद्दों पर तन- मन -धन से रचनात्मक कार्य करने की अपील की, सामाजिक भवन के आगे तात्कालिक रूप से व्यावसायिक कांप्लेक्स बनाने का प्रस्ताव रखा जिसे उपस्थित सामाजिक बंधुओं ने समर्थन किया साथ ही समाज से विनम्र आग्रह किया कि हम ऐसा कोई काम ना करें जिससे हमारे लोधी समाज की आन बान शान को ठेस पहुंचे हर स्थिति में सामाजिक एकता बनी रहे इस अवसर पर नवागढ़ सर्किल के समस्त पदाधिकारियों पंच प्रधान मारो सर्किल के पूर्व पदाधिकारी एवं समाज के वरिष्ठ सदस्यगण सर्व श्री प्रधानगण – योगेश लोधी पेंड्री, मथुरा लोधी अंधियारखोर, रामेश्वर लोधी गोढीकला, मुरली मनोहर लोधी जेवरा एस, पंचगण – गेंदराम लोधी नवागढ़, रेमलाल लोधी जूनाडाडू, लोकनाथ लोधी, ओमप्रकाश लोधी, धनसिंह लोधी, भूपत लोधी कामता, धनेश्वर लोधी, खिलेश्वर लोधी, जयराम लोधी, प्रमोद लोधी, चंद्र कुमार बबलू लोधी चक्रवाय, किशोर लोधी नवागढ़ जिला संगठन सचिव ने आभार व्यक्त किए जिसमें अधिक संख्या में दोनों सर्किल के सामाजिक बंधु उपस्थित थे।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा 9098647395

Related Articles

Back to top button