खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
नेवई और स्टेशन मड़ौदा में चार दिन तक नही आयेगा पानी Water will not come for four days in Navy and station Maroda
भिलाई/ रिसाली नगर पालिक निगम के नेवई और स्टेशन मरोदा क्षेत्र में चार दिनों तक पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगा। मंगलवार से शुक्रवार तक नल नहीं खुलेगा। दरअसल इस क्षेत्र के डिस्ट्रीब्यूशन पाइप लाइन लीकेज और अमृत मिशन योजना के तहत नेवई में बनाए गए ओवर हेड टैंक का मरम्मत कार्य किया जाएगा।
जलप्रदाय कार्य के प्रभारी उपअभियंता गोपाल सिन्हा ने बताया कि नेवई और मरोदा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के लिए बिछाई गई पाइप लाइन में प्रेसर नहीं होने पर भिलाई व रिसाली निगम के आयुक्त की संयुक्त टीम ने भ्रमण किया था। इस दौरान समस्या को दूर करने शॅट डाउन लेने का निर्णय लिया गया था। प्रभारी उपअभियंता ने बताया कि दोनो ही क्षेत्र के नागरिकों को पेयजल उपलब्ध टैंकर के माध्यम से कराया जाएगा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। आवश्यकता और मांग के अनुरूप टैंकर भेजा जाएगा।