कोण्डागांव। कोण्डागांव थाना क्षेत्र के ग्राम बनियागांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर हुए गंभीर सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बारे में सिटी कोतवाली से मिली जानकारी के मुताबिक जगदलपुर से रायपुर की ओर जाती हुई इंडेन गैस सिलेंडर से भरे ट्रक क्रमांक सीजी 07 ए जेड 9918 के चालक ने कोण्डागांव से बनियागांव की ओर जाती हुई बाईक क्रमांक सीजी 27 एम 5874 को ग्राम बनियागांव के समीप दोपहर के बाद लगभग 04 बजे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार विकास पोयम पिता प्रेमलाल पोयम उम्र 17 वर्ष निवासी सोनाबाल, अमित पोयम पिता राजूराम पोयम उम्र 17 वर्ष निवासी सोनाबाल, कृष्णा सोरी पिता संपत सोरी उम्र 17 वर्ष निवासी सोनाबल ने मौके पर ही दम तोड़ा दिया। पुलिस इस दुर्घटना के मामले की विवेचना में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि मृत तीनों युवक आपस मे गहरे दोस्त थे और शिव मंदिर मे हुए सावन सोमवार के आयोजन में हिस्सा लेकर एक ही बाइक में सवार होकर अपने ग्राम सोनाबाल लौट रहे थे। उसी दौरान ग्राम बनियागांव के समीप यह सड़क हादसा हुआ और तीनों की मौत हो गई। तीनों युवक सोनाबाल विद्यालय में कक्षा 11 वीं में अध्ययनरत थे, तीनों की एक साथ मौत से पूरे गांव में मातम सा छा गया है।