थानखम्हरिया पुलिस की कार्यवाही – झटका मशीन चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार……
थानखम्हरिया पुलिस की कार्यवाही – झटका मशीन चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार…….
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बेमेतरा/दिनाँक 14/08/2021 को शेखर वर्मा पिता जीवन वर्मा निवासी ग्राम हड़ाहुली थाना थान खम्हरिया में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसके खेत मे लगने वाली 2 नग झटका मशीन को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 129/21 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया । जिस पर पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द कुजुर के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल एवं डीएसपी बेमेतरा श्री रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन में थाना खम्हरिया प्रभारी उप निरीक्षक नासिर खान को थाना स्टाफ के साथ माल मुल्जिम पतासाजी में लगाया गया ।
प्रकरण में विवेचना के दौरान सूचना मिली कि तीन अज्ञात लड़के ग्राम हड़ाहुली के आसपास गांव में झटका मशीन बेचने की फिराक में घुम रहे हैं, सूचना के आधार पर प्वांइटर को झटका मशीन खरीदने ग्राहक बना कर भेजा जहां (1) नोहर दास दिवाकर उर्फ़ नत्था पिता हेमंत दिवाकर उम्र 23 वर्ष (2) राजकुमार नेताम पिता भगवानी उम्र 24 वर्ष (3) व्यासनारायन धुर्वे पिता बालाराम उम्र 19 वर्ष तीनो निवासी ग्राम कोटगाँव थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम मिले जिनसे 3000/- रुपये में झटका मशीन लेना तय हुआ और पॉइंटर द्वारा पैसा देने पर उनके द्वारा झटका मशीन दिया गया जिसे मौके में हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि आसपास के गाँव खेत से कुल 08 नग झटका मशीन चोरी किये हैं और मशीन को ग्राम कोट गांव में छुपाकर रखे है जिनको हिरासत में लेकर ग्राम कोट गांव से 08 नग झटका मशीन कुल कीमती लगभग 80000/- रूपये को बरामद किया गया और उक्त आरोपियों के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया ।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना खम्हरिया प्रभारी उप निरीक्षक नासिर खान, सउनि उईके, आरक्षक नुरेश वर्मा, राजू यादव एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395