छत्तीसगढ़

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोमनापुर नया में वृहद वृक्षारोपणMassive plantation in Somnapur Naya on the occasion of 15th August Independence Day

 

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोमनापुर नया में वृहद वृक्षारोपण।
पंडरिया-हाईस्कूल सोमनापुर नया में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरपंच भूपेन्द्र पटेल ने ध्वजारोहण किया।इसके पश्चात हाईस्कूल परिसर के चारो ओर लगभग 300पौधे जिसमें

 

 पाम,आम,आँवला,अमरूद,अशोकवृक्ष का वृहद रूप से वृक्षारोपण ग्राम के समस्त गणमान्य नागरिक,सरपंच,पंच,शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य,शिक्षकगण,छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया।सरपंच ने अपने उदबोधन में कहा कि शाला परिसर की सौन्दर्यकरण के लिए हर संभव मदद किया जाएगा।उन्होने वृक्षारोपण के लिए 40नग अशोकवृक्ष एवं 20नग पाम वृक्ष के लिए दो हजार राशि प्रदान किया। संकुल प्राचार्य संतोष साहू के द्वारा किए जा रहे विभिन्न शैक्षिक गतिविधियाँ जिसमें शाला सौन्दर्यकरण,नशामुक्ति अभियान,टीकाकरण जागरूकता कार्यक्रम,वृक्षारोपण कार्य को सराहनीय बताया। शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष भानुराम साहू ने इस अवसर पर वृक्षारोपण एवं शाला सौन्दर्यकरण के बारे मे विस्तार से बताया। इस कार्यक्रम में शिक्षकगण प्राचार्य संतोष साहू,पलटन राम पटेल,कमल पटेल,महेश जायसवाल,पुखराज सिंह,नेतराम,कार्तिक राम,योगेश गुरूदिवान,ज्योति ध्रुव,शकुन पाटले,गणमान्य नागरिक तिलकराम,बलदेव,पालन,राजाराम,बेलसिया बाई,सचिव जितेन्द्र लहरे,आँगनबाडी कार्यकर्ता नीतु पटेल,दुर्गा पटेल,पंचगण,समस्त ग्रामवासी एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button