देश दुनिया

फर्जी वोटर ID मामला: एमपी पुलिस अलर्ट पर, हरदा का निकला मास्टरमाइंड, मुरैना में हुआ फर्जीवाड़ाSuch a square where flag hoisting is done every day, since 1398 days not a single day is broken Fake Voter ID Case: On MP Police Alert, Harda turns out to be mastermind, forgery happened in Morena

भोपाल. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट में सेंध लगाकर फर्जी वोटर आईडी का खुलासा होने के बाद मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) पुलिस भी अलर्ट पर है. मध्य प्रदेश में मुरैना और उसके आसपास के इलाकों में कई फर्जी वोटर आईडी बनाए गए थे. ये आईडी बनाने वाले इस गिरोह का मास्टरमाइंड हरदा का अरमान मलिक है. यह आरोपी दिल्ली में रह रहा था. मध्य प्रदेश से कनेक्शन सामने आने के बाद कई दूसरे गिरोह के आरोपी भी रडार पर आ गए हैं. एमपी पुलिस अपने स्तर पर इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर जांच कर रही है

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के पुलिस ने बुधवार को भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट में सेंध लगाकर फर्जी वोटर आईडी बनाने के आरोप में अरमान समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आदित्य खत्री और नितिन भारत निर्वाचन आयोग दिल्ली के कार्यालय में संविदा नियुक्ति पर नौकरी करते थे. अरमान अमन विहार दिल्ली में रहकर साइबर कैफे संचालित करता था. उसने आईडी-पासवर्ड सहारनपुर के विपुल सैनी को दिए थे. आरोपी विपुल सैनी आईडी-पासवर्ड के जरिए फर्जी वोटर आईडी कार्ड बना रहा था. गिरोह करीब 10 हजार से अधिक कार्ड अवैध तरीके से बना चुका है.

ऐसे बने एमपी में फर्जी वोटर आईडी

 

आरोपी अरमान ने भारत निर्वाचन आयोग के दिल्ली कार्यालय के दो संविदा कर्मचारियों से साठगांठ कर लॉगिन आईडी-पासवर्ड हासिल किया था. मुरैना के अंबाह निवासी कम्प्यूटर ऑपरेटर हरिओम सखवार ने मध्य प्रदेश में कई लोगों के फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनाए. अधिकतर वोटर आईडी मुरैना के अलावा उसके आसपास इलाके के लोगों के बनाए गए. आरोपी हरिओम फरार है. मुरैना में यूपी पुलिस उसकी तलाश में आई थी, लेकिन पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा.

 

Related Articles

Back to top button