छत्तीसगढ़

फुटबॉल में रायपुर बना ओवरऑल चैंपियन

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ धमतरी- रुद्री के खेल मैदान में शुक्रवार पांच जुलाई को क्षेत्रीय शालेय स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल स्पर्धा के मैच खेले गए। धमतरी, महासमुंद, बलौदाबाजार से टीमें पहुंची थी। राज्य स्तरीय स्पर्धा जांजगीर में होगी। फुटबॉल की क्षेत्रीय स्पर्धा में रायपुर ओवरऑल चैंपियन बना।

सुब्रतो कप फुटबॉल स्पर्धा अंडर-14, अंडर-17 व अंडर 19 आयु वर्ग में हुई। स्पर्धा में धमतरी, महासमुंद, बलौदाबाजार की टीमों ने हिस्सा लिया। अंडर-17 बालक में रायपुर, महासमुंद, धमतरी की टीम शामिल थीं। पहला मैच रायपुर और महासमुंद के बीच हुआ। रायपुर 3-0 से विजेता बनी। फाइनल मैच धमतरी और रायपुर के बीच हुआ, जिसमें रायपुर की टीम ने 4-0 से जीत दर्ज की। अंडर 14 बॉयज में रायपुर और धमतरी के बीच मैच हुआ, जिसमें रायपुर ने 3-0 से जीत दर्ज की। अंडर 19 गर्ल्‌स में रायपुर, बलौदाबाजार व धमतरी के बीच आपस में मैच हुए। फाइनल मुकाबला धमतरी और रायपुर कई टीम के बीच खेला गया। मैच में रायपुर ने 5-0 से जीत दर्ज की। मैच के रेफरी सीवी ख्रिष्टि ने बताया कि शालेय स्तरीय सुब्रतो फुटबॉल मैच का राज्य स्तरीय आयोजन 27 जुलाई से 31 जुलाई तक जांजगीर-चांपा में होगा। मैच के रेफरी सीवी ख्रिष्टि, राजशेखर नायर, सहायक के रूप में अमित रॉय, शोहेब अली, यशराज सोहेल, उत्तम दुबे शामिल थे। इस अवसर पर कैलाश देशमुख, प्रदीप सिन्हा, जेपी देव, निर्मला सिन्हा, प्रफुल्ल योगी, नवनीत पचौरी, प्रखर श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

1 2Next page

Related Articles

Back to top button