छत्तीसगढ़

प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र आनंद गाँव मे ताकेश्वर सोनी के द्वारा ध्वजारोहन किया गया

 

 

 

छत्तीसगढ़ बेरला :- आज स्वतंत्रता दिवस के 75 वा जयंती के उपलक्ष्य मे ताकेस्वर सोनी (उप सरपंच आनंद गाँव व भारतीय जनता युवा मोर्चा भिंभौरी मंडल अध्यक्ष) के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आनंद गाँव मे ध्वजा रोहन किया गया l इस मौके मौके पर वहां उपस्थित पंचगण लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के सदैव आभारी रहेंगे जिनके बदौलत आज हम स्वतन्त्र हैl इस मौके पर उपस्थित केशव साहू, गंगाराम साहू, कुमार धीवर, सलमा बेगम, लता डहरिया, डेमिन निषाद, राधा कोशले, सीमा वर्मा, यशोदा सिन्हा, डा. भारती यादव, रजनी ध्रुव, मितानिन, हॉस्पिटल स्टाफ, एवम् ग्रामीण उपस्थिति थे।

Related Articles

Back to top button