नंदनी पुलिस थाना में थाना प्रभारी-लक्ष्मण कुमेटी ने किया ध्वजारोहण

सबका संदेश के लिए राकेश जसपाल की रिपोर्ट
नंदिनी अहिवारा :- नगर के थाना परिसर में 75 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फहराया तिरंगा नगर निरीक्षक लक्ष्मण कुमेटी द्वारा तत्पश्चात पुलिस अफसरों व जवानों ने तिरंगे झंडे को सलामी दी, नगर निरीक्षक ने अपने संबोधन में भारत माता के वीर सपूतों जिन्होंने आजादी के लिए बलिदान दिए व आजादी के बाद मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण निछावर किए को नमन किया, इस राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर सब को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी, उन्होंने उपस्थित महिला पुलिस कमांडो एवं नगर वासियों और समस्त स्टाफ को संदेश दिया कि आज एक वायरस दुनिया के लिए चुनौती बना है इससे लोगों के जीवन को बचाने में लगे डॉक्टर पैरामेडिकल नर्स आदि योद्धाओं के जज्बे को सलाम है, हम सभी इससेे सबक लें एवं सेवा भाव से कार्य करें, करोना पर विजय पाना है देश को मजबूत बनाना है, शासन के दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए आग्रह किया, उन्होंने सभी अतिथियों की गरिमामई उपस्थिति के लिए धन्यवाद दिया !