छत्तीसगढ़

_स्वाधीनता दिवस पर जागृत युवा रक्तदान सेवा समितिAwakened Youth Blood Donation Service Committee on Independence Day

_स्वाधीनता दिवस पर जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर द्वारा किया गया 27 यूनिट रक्तदान_
_जहां एक ओर पूरा भारत वर्ष 75 वी स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं वहीं दूसरी ओर जरूरत मंद मरीजों को तत्परता के साथ निःशुल्क ब्लड उपलब्ध कराने वाले जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर के संस्थापक घनश्याम श्रीवास, संदीप यादव की अगुवाई में संचालक गण सहित युवाओं ने आजादी के इस पावन दिवस को यादगार बनाने के लिए बिलासपुर,मुंगेली, कोरबा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव के विभिन्न ब्लड बैंकों में पहुंचकर के रक्तदान कर 27 यूनिट ब्लड जमा किए। ताकि दुर्घटना सिकल सेल डिलीवरी जैसे इमरजेंसी मरीजों को तत्काल उपलब्ध हो सके।_
_रक्तदान सेवा समिति के संस्थापक घनश्याम श्रीवास ने भारत के सभी नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमारे खून किसी के काम आ जाए हमारे कारण किसी की जिंदगी बच जाए। अपना खून अपरिचित, अनजान किसी दूसरे के शरीर में बहने का अवसर मिले तो मानव जीवन का हमारा उद्देश्य सफल होगा! कोरोना काल जैसे विषम परिस्थिति सहित विगत 7 वर्षों से लगातार जन सेवा करने का अवसर प्राप्त हो रहा है सच्चे देशभक्त और वीर जवानों को नमन करते हुए वास्तव में आज के रक्तदान वीरों ने आज के इस स्वतंत्रता दिवस को यादगार बना दिया गया रक्तदान करने वाले युवा रक्तदाता संदीप यादव,पप्पू साहू,आकाश यादव, दुर्गेश साहू,रमेश साहू कैलाश धुरी,राहुल श्रीवास, प्रभास सेन,सतीश श्रीवास, जगदीश चंद्रवंशी,गोपाल कश्यप, दीपक श्रीवास आदि ने अपनी सुविधा अनुसार शहर में बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग के ब्लड बैंकों में रक्तदान कर ब्लड जमा किए।_
_जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़ के संचालक गण मनोज कश्यप,आकाश यादव,पप्पू साहू, दुर्गेश साहू, राहुल श्रीवास, ओंकार साहू, डॉक्टर नरेंद्र पटेल, अभय पांडेय, रमेश साहू, सोभनाथ साहू, मनोज जायसवाल, ओम प्रकाश यादव, कैलाश धुरी,दुष्यंत साहू, शिवदास मानिकपुरी, वेदप्रकाश, कुशाल सोनकर, गोपाल कश्यप,कान्हा साहू,रोशन नेताम, आदि ने संयुक्त रूप से रक्तदाताओ सहित पूरे भारत देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दिए_

Related Articles

Back to top button