वसूली करने वाले आरक्षक को एसपी ने किया बर्खास्त

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ सिमगा- एसपी बलौदाबाजार ने जबरिया वसूली करने वाले आरक्षक जोगेंद्र फेकर को जांच में दोषी पाए जाने पर सेवा से बर्खास्त कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिला के बेलडुला पुलिस चौकी थाना सरसींवा में कार्यरत आरक्षक जोगेंद्र फेकर द्वारा सिमगा थाना इलाके में ग्राम किरवई मवेशी बाजार में पहुंच कर दो युवकों के साथ मारपीट की थी। युवकों से जबरदस्ती दोपहिया वाहन को छीनकर ले गए थे और उसे वापस देने के एवज में 30 हजार रुपये की मांग कर प्रताड़ित करने लगे। मामले में एसपी नीतू कमल द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपित जोगेंद्र फेकर सिपाही को पुलिस महानिदेशक की मंशानुरूप सेवा से बर्खास्त कर दिया है। प्रार्थी दिलीप पिता कृष्ण कुमार धृतलहरे ग्राम मांडर ब थाना सिमगा नौ जून 2018 को अपने साथी श्रवण कुमार बंजारे ग्राम दामाखेड़ा सतनामी पारा गया था। रात्रि करीब दो बजे दिलीप धृतलहरे एवं श्रवण बंजारे दामाखेड़ा से किरवई ग्राम गए। वापस दामाखेड़ा आते समय मोटर साइकिल में मुंह बांध कर दो पेटी शराब रखकर आ रहे थे। सिपाी जोगेंद्र उनका पीछा करते हुए उन्हें रोककर अपनी मोटर साइकिल में रखे डंडे को निकाल कर गाली गलौच कर मारपीट की। साथ ही दोपहिया वाहन क्रमांक सीजी 04 एम सी 4118 को छीन कर ले गया। सिपाही द्वारा मोटर साइकिल वापस करने के एवज में 30 हजार रुपये की मांग दिलीप धृतलहरे से की गई। यही नहीं राशि नहीं देने पर झूठे मामले में फंसा कर जेल भेजने की धमकी भी दी गई। सिपाही जोगेंद्र द्वारा अलग-अलग तिथियों में अपने व अन्य के मोबाइल से दिलीप धृतलहरे को मोबाइल पर उक्त राशि देने दबाव डाला जाता रहा। जिसके पश्चात ग्राम विश्रामपुर के पास दिलीप धृतलहरे द्वारा मान मनव्वल कर सिपाही जोगेंद्र को 20 हजार रुपये देने की बात पर सहमत किया। सिपाही ने लूटे हुए दुपहिया को वापस किया। इसके बाद पुनः 15 जून 2018 को सिपाही द्वारा बाकी 10 हजार रुपये और देने के लिए दिलीप के मोबाइल पर संपर्क कर दबाव डाला गया। जिसकी जानकारी लगते ही एसपी के निर्देश पर जांच करते हुए सिपाही की संलिप्तता उजागर होने पर 28 जून 2019 को एक आदेश जारी कर उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117