किसानों के विकास के लिए संकल्पित है राज्य सरकार – संसदीय सचिव श्री चंद्रदेव राय75th Independence Day celebrations concluded in a dignified atmosphere in Janjgir State Government is committed for the development of farmers – Parliamentary Secretary Shri Chandradev Rai,
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/08/IMG-20210815-WA0113.jpg)
किसानों के विकास के लिए संकल्पित है राज्य सरकार – संसदीय सचिव श्री चंद्रदेव राय,
ग्राम झर्रा में उद्घाटन-भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए ,
जांजगीर-चांपा ,15 अगस्त, 2021 / संसदीय सचिव श्री चंद्रदेव प्रसाद राय ने आज बम्हनीडीह विकासखंड के ग्राम झर्रा के उद्घाटन शिलान्यास कार्यक्रम में कहा कि राज्य सरकार किसानों के विकास के लिए संकल्पित है। समर्थन मूल्य पर धान का मूल्य बढ़ाकर खेती किसानी को प्रोत्साहित किया जा रहा है,वहीं गोधन न्याय योजना के माध्यम से दो रूपये किलो में गोबर खरीद कर पशुपालकों के आर्थिक उत्थान के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं प्रारंभ की है। उन्होंने इस अवसर पर मीडिल स्कूल भवन जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण, प्राइमरी स्कूल के अतिरिक्त कक्ष और अहाता निर्माण का भूमि पूजन किया। ग्रामीणों की मांग पर सामुदायिक भवन बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश जनपद पंचायत सीईओ को दिए। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
संसदीय सचिव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चिटफंड कंपनियों में धोखे से पैसा जमा कराए नागरिकों के पैसा लौटाने का भी संकल्प लिया गया है। इसके लिए नागरिकों से आवेदन भी लिए जा रहे हैं। इसी प्रकार राज्य के हर व्यक्ति को पीडीएस सिस्टम से जोड़कर न्यूनतम दर पर चांवल और शक्कर उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली बिल हाफ योजना का घरेलू कनेक्शन धारी बिजली उपभोक्ता लाभान्वित हो रहे हैं। कार्यक्रम को इंजीनियर रवि पांडे, पूर्व विधायक श्री चुन्नीलाल साहू, डॉ. चोलेश्वर चंद्राकर, श्री चंद्रदेव महंत, श्री रोशन साहू ने भी संबोधित करते हुए राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर गांव की सरपंच श्रीमती उमेदबाई साहू सहित त्रिस्तरीय पंचायत के प्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित थे ।