छत्तीसगढ़

उत्कृष्ट कार्य के लिए कोरोना वार्रियर्स सम्मानित हुए-Corona Warriors honored for excellent work

उत्कृष्ट कार्य के लिए कोरोना वार्रियर्स सम्मानित हुए-

कैबिनेट मंत्री श्री टी.एस. सिंह देव ने स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह में कबीरधाम जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत 67 कोरोना वार्रियर्स अधिकारी-कर्मचारियों, को सम्मानित किया। सम्मानित कोराना वार्रियर्स में स्वास्थ्य विभाग के 20, सामाजिक कार्यकर्ता के 7, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के 8, जिला पंचायत के 4, नगर पालिका परिषद कवर्धा के 3, सहसपुर लोहारा नगर पंचायत के 3, पिपरिया नगर पंचायत के 2, पुलिस विभाग के 19 और कार्यालय जनसंपर्क के 1 कोरोना वार्रियर्स सहित 67 अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित हुए।

 

 


स्वतंत्रता दिवस समारोह में पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा साहू, श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, क्रेडा के सदस्य श्री कन्हैया अग्रवाल, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री जमील खान, जनपद उपाध्यक्ष श्री विरेन्द्र साहू, श्री कलीम खान, पार्षद श्री मोहित महेश्वरी, श्री अशोक सिंह, श्री प्रमोद लुनिया, श्री चुनवा खान, श्री सुनील साहू, श्री आकाश केशरवानी, श्री मैक्लेश्वरराज सिंह, श्री सुधीर केशरवानी, श्री मुकंद माधव कश्यप, सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण जिला पंचायत सीईओ श्री विजय दयाराम के, वनमंडलाधिकारी श्री दिलराज प्रभाकर, संयुक्त कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर, श्री अनिल सिदार, एसडीएम श्री विनय सोनी, श्रीमती रेखा चंद्रा एवं मीडिया प्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक विशेष रूप से उपस्थित थे। मंच संचालन श्री आदित्य श्रीवास्तव और श्री अवधेश श्रीवास्तव और श्रीमती मीरा देवांगन एवं श्रीमती तुलिका शर्मा द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button