छत्तीसगढ़

शहर में 25 हजार स्मार्ट कार्ड बंटेंगे, ट्रैफिक कंट्रोल के लिए 214 करोड़ के कैमरे लगेंगे

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ बिलासपुर- . स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत शहर में 25 हजार लोगों को स्मार्ट कार्ड बटेंगे। कार्ड के जरिए नगर निगम के जल, संपत्ति सहित विभिन्न करों का भुगतान आसान होगा। वहीं सिटी बस के सफर का किराया हो या सिनेमा टिकट, मॉल में खरीदी, रेस्टोरेंट आदि के बिल भी इसी के जरिए चुकाए जा सकेंगे। कार्ड में नागरिकों को कंपनियों से छूट भी दिलाई जाएगी। इसी प्रकार शहर के बेतरतीब ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए हाईस्पीड सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

आईटीएमएस से कंट्रोल होगा ट्रैफिक सिस्टम, कमांड सेंटर के लिए 26.5 करोड़ से बनेगी व्यापार विहार में बिल्डिंग
इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम(आईटीएमएस) के जरिए कंट्रोल करने 214 करोड़ के हाई स्पीड नेटवर्क कैमरे लगाने और 26.50 करोड़ की ट्रैफिक कमांड कंट्रोल सिस्टम के लिए व्यापार विहार में बिल्डिंग बनाने के लिए टेंडर कराने का निर्णय लिया गया। उक्ताशय के निर्णय बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की शुक्रवार को रायपुर में बुलाई गई बैठक में लिए गए। बैठक की अध्यक्षता चेयरपर्सन एवं प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन अलरमेलमंगई डी. ने की।

टेंडर पखवाड़े भर में, 8 महीने में पूरा होगा काम
स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी प्रभाकर पांडेय ने बताया कि दोनों प्रस्तावों को तकनीकी स्वीकृति के लिए राज्य शासन की प्रोजेक्ट फंडिंग कमेटी के समक्ष रखा जाएगा। इसमें हफ्ते, पंद्रह दिन लग सकते हैं। इसके बाद तुरंत टेंडर किया जाएगा। स्मार्ट कार्ड जारी करने का काम पीपीपी मॉडल में प्राइवेट एजेंसी के माध्यम से कराया जाएगा। ट्रैफिक कंट्रोल के लिए कैमरे लगाने का काम 8 महीने में पूरा हो जाएगा।

इसके साथ ही सिस्टम का संचालन वैकल्पिक भवन से शुरू कर दिया जाएगा। सर्वसुविधायुक्त ट्रैफिक कंट्रोल कमांड सेंटर की नई बिल्डिंग के निर्माण में 15 महीने लगेंगे। बता दें कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत शहरवासियों को विश्वस्तरीय ट्रैफिक कंट्रोल की सुविधा उपलब्ध कराने संबंधी प्रस्ताव के बारे में ‘दैनिक भास्कर’ दो दिन पहले ही खबर प्रकाशित किया था।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button