छत्तीसगढ़

शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला अमोरा में किया गया ध्वजारोहणशासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला अमोरा में किया गया ध्वजारोहणRespect for social workers including students and teachers who received President’s Award Flag hoisting done in Government Higher Secondary School, Amora

** शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला अमोरा में किया गया ध्वजारोहण ** शा उ मा शाला अमोरा अकलतरा में अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में 75 वा स्वतंत्रता दिवस (राष्ट्रीय पर्व ) पूजा पाठ एवं ध्वजारोहण कर धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भवन सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल छ.ग. एवं ए.आई.सी.सी. सदस्य श्रीमती मंजू सिंह जी द्वारा

ध्वजारोहण विशिष्ट अतिथियो एन.एस.यू.आई. जिला अध्यक्ष अंकित सिंह सिसोदिया, जनभागीदारी अध्यक्ष फणेन्द्र सिंह, नगर कांग्रेस कमेटी मीडिया प्रभारी अमित यादव , ग्राम के पंच श्री महेंद्र निर्मलकर, श्रीमती अर्चना गोस्वामी, श्री सुरेंद्र लहरें, श्री उमेद निर्मलकर, ग्राम के वरिष्ठ नागरिक गोरे दास मानिकपुरी, श्री जीवन लाल भानु, श्री रघुराज सिंह, श्री राजाराम शर्मा, श्री राघवेंद्र सिंह गौतम,आशा शर्मा , गायत्री कुर्रे ,विमला यादव ,नवल पांडेय , रोवर लीडर पुरबल देवांगन , स्काउट मास्टर रामकुमार कैवर्त जी , की उपस्थिति में किया गया । ध्वजारोहण में विशेष सहयोग संजय कुमार यादव कार्यक्रम अधिकारी एवं ए एल टी स्काउट के द्वारा पूजा

 

अर्चना करा कर के ध्वजारोहण की कार्यवाही पूर्ण कराया गया ।श्रीमती मंजू सिंह के द्वारा बच्चों को 15 अगस्त के बारे में विस्तार से प्रोजेक्ट (कहानी )के माध्यम से बतलाया गया । श्री फनेन्द्र सिंह अध्यक्ष के द्वारा करोना काल मे बच्चों की उपस्थिति ,विधा अध्ययन , रखरखाव के बारे में बतलाया गया । श्री सिसोदिया जी के द्वारा बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया राष्ट्रीय पर्व में रा से यो स्वयंसेवको व स्काउट गाइड के द्वारा कार्यो की प्रशंसा ,सराहना किया गया । व भविष्य में भी जनहित कार्यो में बढ़चढ़ कर भाग लेने हेतु अपील किया गया । आभार प्रदर्शन संस्था की प्रभारी श्रीमती वंदना पांडेय के द्वारा किया गया ।

Related Articles

Back to top button