प्रयास युवा समिति के द्वारा बूढ़ा महादेव मंदिर के पास जय स्तंभ में ध्वजारोहण किया गया

रतनपुर- प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी प्रयास युवा समिति के द्वारा बूढ़ा महादेव मंदिर के पास जय स्तंभ में ध्वजारोहण समारोह का कार्यक्रम रखा गया था जितने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रतनपुर थाना के एसआई माननीय श्री पीआर साहू जी कार्यक्रम की अध्यक्षता हमारे भारतीय जनता पार्टी मंडल महामंत्री रोहिणी बैसवाड़े विशिष्ट अतिथि संतराम साहू दिनेश प्रभाकर आइसेक्ट सेंटर संचालक ज्ञानेंद्र कश्यप भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष हर्ष पटेल महामंत्री शंकरराव कार्यालय प्रभारी मोनू ठाकुर कार्यक्रम संचालन प्रयास युवा समिति बूढ़ा महादेव रतनपुर अध्यक्ष जितेन सिंह राजपूत उपाध्यक्ष राजा यादव कोषाध्यक्ष दिन धीवर सचिव रामा जयसवाल सदस्य ज्वाला साहू लव राजपूत प्रदीप पहाड़िया राम साहू मंटू मानिकपुरी राधे जायसवाल कमल दास जयंती दास बिट्टू सोनी राजा यादव लल्ला गुप्ता राहुल जगत गुड्डू साहू अमित गोलू दीप लोकेशन आदि समिति के सदस्य सम्मिलित थे