छत्तीसगढ़
राष्ट्रपति अवॉर्ड प्राप्त विद्यार्थियों शिक्षको सहित समाजसेवको का हुवा सम्मान Respect for social workers including students and teachers who received President’s Award
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/08/IMG-20210815-WA0068.jpg)
नीलांचल कार्यालय पिथौरा में शहिद प्रमोद पटेल के पिता ने किया ध्वजारोहण
राष्ट्रपति अवॉर्ड प्राप्त विद्यार्थियों शिक्षको सहित समाजसेवको का हुवा सम्मान
पिथौरा -नीलांचल सेवा समिति पिथौरा कार्यालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस पर शहिद प्रमोद पटेल के पिता श्री बृजलाल पटेल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण
पश्चात शहिद विवेकानंद त्रिपाठी श्री मति अहिल्या त्रिपाठी व शहिद प्रमोद पटेल के पिता बृजलाल पटेल राष्ट्रपति अवॉर्ड प्राप्त अनीता साहू जानकी ध्रुव शिक्षक संतोष
कुमार साहू रामकुमार नायक लेखराम साहू समाजसेवी बजरंग अग्रवाल गुरदीप चावला रितेश महांती व संतोष गुप्ता का साल श्री फल व मोमेंटो भेंटकर सम्मान किया गया।