छत्तीसगढ़
विधायक चित्रकोट कार्यालय में शान से लहराया तिरंगा ।Tricolor hoisted proudly in MLA Chitrakot office.
विधायक चित्रकोट कार्यालय में शान से लहराया तिरंगा ।
जगदलपुर – आज भारतवर्ष के आज़ादी के 75वीं वर्षगाँठ पर विधायक चित्रकोट कार्यालय में सादगी पूर्वक स्वतंत्रता दिवस मनाया गया । स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर विधायक चित्रकोट श्री राजमन बेंजाम ने अपने
विधायक कार्यालय बास्तानार में भारत माँ और स्वतंत्रता का प्रतीक तिरंगे की पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया साथ ही उन्होंने समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी ततपश्चात बास्तानार के आश्रम शाला में ध्वजारोहण श्री विधायक राजमन बेंजाम द्वारा किया गया ।
आज इस अवसर पर चित्रकोट विधायक श्री राजमन बेंजाम के साथ कांग्रेस जिला महामंत्री सुंदर सोढ़ी जी ,पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण ,कार्यालय के समस्त कर्मचारीगण , शिक्षक /शिक्षिकायें, छात्र/छात्राएं व ग्रामीण उपस्थित रहे ।