पीएम स्व-निधि अंतर्गत लंबित एवं प्रक्रियाधीन प्रकरणों का होगा निराकरण , Pending and under process cases will be resolved under PM Self-fund
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
कल निगम मुख्यालय में लगेगा शिविर
भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत पीएम स्व-निधि के तहत ऐसे स्ट्रीट वेंडर जिन्होंने 10,000 लोन लेने के लिए आवेदन किया था और उनका आवेदन बैंकों में लंबित तथा प्रक्रियाधीन है, इसके निराकरण के लिए 16 अगस्त सोमवार को निगम मुख्य कार्यालय में शिविर का आयोजन किया जा रहा है! राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के नोडल अधिकारी सुनील अग्रहरी एवं सहायक परियोजना अधिकारी फणींद्र बोस ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम स्व-निधि योजना का लाभ 6500 हितग्राहियों को मिल चुका है, बचे हुए स्ट्रीट वेंडर के आवेदन लेने की प्रक्रिया जारी है! 5300 हितग्राहियों का प्रकरण बैंक में प्रक्रियाधीन है! ऐसे प्रक्रियाधीन आवेदन का निराकरण शिविर के माध्यम से किया जाएगा! जिसमें बैंक के अधिकारी उपस्थित रहेंगे! इस शिविर में स्ट्रीट वेंडर शामिल होंगे जिन्होंने पूर्व में आवेदन किया है और जिनकी कार्यवाही की प्रक्रिया बैंक में किन्हीं कारणवश लंबित है, नए आवेदन भी स्वीकार किए जाएंगे! शिविर कार्यालययीन समय में आयोजित होगा! योजना से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए शिविर लगाया जाएगा! उल्लेखनीय है कि 11800 हितग्राहियों ने पहले से ही अपना पंजीयन करा लिया है, जिसमें से 6500 स्ट्रीट वेंडर्स को लोन मिल चुका है!