खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

एसीसी सीमेंट कंपनी के सेल टारगेट एचीव करने वाले रिटेलर्स को किया गया पुरस्कृत , Retailers who achieved sales target of ACC Cement Company were rewarded

भिलाई। एसीसी सीमेंट कंपनी की ओर से गत दिनों शहर के एक निजी होटल में रिटेलर मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान एसीसी सीमेंट के सेल टारगेट एचीव करने वाले रिटेलर्स को अलग अलग श्रेणियों में आकर्षक उपहार से पुरुस्कृत किया गया।
एसीसी सीमेंट कंपनी के द्वारा आयोजित रिटेलर मीट में भिलाई-दुर्ग सहित बालोद जिले के लगभग 120 रिटेलर्स ने भाग लिया। इस अवसर पर एसीसी कंपनी के छत्तीसगढ़ हेड अंबिकेश सिंह, छत्तीसगढ़ एरिया इंचार्ज धनंजय वर्मा, टेक्निकल हेड अभय कुमार एवं दुर्ग इंचार्ज राकेश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। कंपनी की ओर से पीडीआर स्कीम के तहत फरवरी 2020 से नवंबर 2020 के बीच भिलाई-दुर्ग सहित बालोद जिले के सभी रिटेलर्स को एसीसी सीमेंट का सेल टारगेट दिया गया था। इस टारगेट को एचीव करने वाले रिटेलर्स को कार्यक्रम के दौरान निर्धारित पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
प्रथम पुरस्कार के रूप में 15 रिटेलर्स को इनफील्ड बुलेट प्रदान किया गया। इसके पश्चात सेल टारगेट एचीवमेंट के अनुसार सभी रिटेलर्स को हीरो मोटर साइकिल, एसी, फ्रीज वाशिंग मशीन और मोबाइल फोन देकर पुरस्कृत किया गया। अंत में एसीसी सीमेंट कंपनी के उपस्थित अधिकारियों ने सभी रिटेलर्स को विक्रय का नया लक्ष्य तय कर बेहतर तरीके से व्यवसाय करने लिए प्रेरित किया गया।

Related Articles

Back to top button