खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बीएसपी के 53 उप महाप्रबंधकों का हुआ प्रमोशन अब बने महाप्रबंधक , Promotion of 53 Deputy General Managers of BSP now become General Manager

निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने सौंपा पदोन्नति आदेश
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के उप महाप्रबंधकों का आज प्रमोशन हुआ इसके कारण 53 उप महाप्रबंधक 14 अगस्त को डीजीएम से जीएम बन गये। इसका पदोन्नति आदेश ई-6 से ई-7 शनिवार को निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने इन सभी लोगों  को सौंपा। प्रमोशन के बाद 6 अधिकारियों को ट्रांसफर दूसरे संयंत्र में किया गया।
मानव संसाधन विकास विभाग के सभागार में आयोजित समारोह में नवपदोन्नत महाप्रबंधकों को निदेषक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने पदोन्नति आदेष सौंपा। इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक माइन्स एवं रावघाट, मानस बिस्वास कार्यपालक निदेषक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ एस के इस्सर, कार्यपालक निदेषक सामग्री प्रबंधन राकेष, कार्यपालक निदेषक परियोजनाएँ ए के भट्टा, कार्यपालक निदेषक (कार्मिक एवं प्रशासन) एस के दुबे, कार्यपालक निदेषक (वक्र्स)  अंजनी कुमार तथा मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी वित्त एवं लेखा डॉ ए के पंडा, तथा सेफी चेयरमेन एन के बंछोर विशेष रूप से उपस्थित होकर पदोन्नत अधिकारियों को बधाई दी।
इस अवसर पर निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में नव पदोन्नत महाप्रबंधकों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी उच्च प्रबंधन में शामिल हो चुके हैं। आप सभी लीडरशिप दिखाते हुए अपने आस-पास के क्षेत्र को देखे और बेहतर करने के उन क्षेत्रों की पहचान करें जिससे हम बेहतर परिणाम दे सकेंगे।
महाप्रबंधक के रूप में पदोन्नत होने वाले अधिकारियों में शामिल है- ए एल बेंजामिन, मेडिकल, अमूल्य प्रियदर्शी, एचआरडी, आनंद शुक्ला, सीओसीसीडी, अनुपम आनंद, सीओसीसीडी, अरुण केशव बेडेकर, एसपी-3, अरुण कुमार, माइन्स, अतुल नौटियाल, पर्सनल, अविनाष अस्थाना, मेडिकल, बद्रीनारायण झा, सीईडी, दीपक गुप्ता, एसएमएस-2, धर्मेंद्र के गौतम, सी एंड आईटी, जी श्रीनिवास राव ,सीआरएम, हर्षवर्धन, मेडिकल, हुलास राम सिरमौर, टेलीकॉम, जयदेव दास, एसपी-2, जितेंद्र कुमार, टी एंड डी, ज्योति के पाणिग्रही, एचएमई, के के किषोर चारी, ब्लास्ट फर्नेस, एम देव, मेडिकल, एम जॉय जोसेफ, इंस्ट्रूमेंटेशन, मनोरंजन संध, आरएमपी-2, मेजी मेजर सिंह, ईडीडी, मोहित आर्या, एसएमएस-3, नीलकंठ साहू, मार्स, पर्वतानेनी एस राहुल, आर एंड सी लैब, पी के साहू, इंट्रूमेंटेषन ऑडिट, पोथाकामुरी मुथैया, सीओसीसीडी, प्रशांत तिवारी, पब्लिक रिलेशंस, प्रीतपाल सिंह, वाटर मैनेजमेंट, प्यादी बाला प्रभाकर, परचेस, राहुल अरोरा, परचेस, राजेश अग्रवाल, मार्स, राजेश कुमार साहू, विजिलेंस, राजकुमार कोमलपति, एसएमएस-2, रजनीश जैन, इंस्ट्रूमेंटेशन, रमनी सुब्रमण्यम, ईएमडी, रणबीर पॉल, यूआरएम, रोशन हुसैन, मेडिकल, सनत कुमार बाला, ब्लास्ट फर्नेस, संदीप धना पडवाल, फोर्ज शॉप, संजय द्विवेदी, लॉ, संजय कुमार पांडे, वाटर मैनेजमेंट, संजीबा कुमार मिश्रा, एसएमएस-3, सत्य शंकर परिडा, परचेस, सिसिरा कुमार मलीक, एसएमएस-2, सुकांतो मंडल, माइन्स, सुनाराम बस्की, माइन्स, सुनील मित्रा, प्लेट मिल, टी जॉनीकुट्टी, वित्त एवं लेखा, तोषेन्द्र नाथ साहू, एमआरडी, यू एस परगनिहा, एसएमएस-3, विकास नषीने, ब्लास्ट फर्नेस, वाई वाई कोन्नूर, ईएमडी। कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वय अतुल नौटियाल ने किया

 

Related Articles

Back to top button