खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

देशभक्ति के जज्बे के साथ आज मनेगा स्वतंत्रता दिवस , Independence Day will be celebrated today with the spirit of patriotism

बीएसपी सहित नगर निगम व पालिका में होंगे आयोजन
दुर्ग के पुलिस परेड ग्राउंड में प्रभारी मंत्री करेंगे ध्वजारोहण
भिलाई। देशभक्ति के जज्बे के साथ 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाया जाएगा। जिले का मुख्य समारोह दुर्ग के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित है। यहां पर प्रात: 9 बजे प्रभारी मंत्री मो. अकबर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। भिलाई इस्पात संयंत्र सहित जिले के चारों नगर निगम व पालिका में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन जिला मुख्यालय के पुलिस परेड ग्राउंड में रखा गया है। आयोजन को लेकर रिहर्सल पूरा कर लिया गया है। मुख्य समारोह में प्रात: 9 बजे जिले के प्रभारी मंत्री मो. अकबर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी लेंगे। इसके पश्चात मुख्य अतिथि मंत्री मो. अकबर के द्वारा मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा। साढ़े 9 बजे कोरोना वारियर्स का सम्मान किया जाएगा। इसी कड़ी में कलेक्टोरेट में जिलाधीश डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे व पुलिस कार्यालय में एसपी प्रशांत अग्रवाल ध्वजारोहण करेंगे। दुर्ग नगर निगम में महापौर धीरज बाकलीवाल के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।
भिलाई इस्पात संयंत्र के इस्पात भवन में प्रात: 9 बजे डायरेक्टर इंचार्ज ए. दासगुप्ता ध्वजारोहण करेंगे। इससे पहले संयंत्र के सभी विभागों में विभाग प्रमुखों के द्वारा प्रात: 8 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। विधायक देवेन्द्र यादव सुबह 8 बजे सेक्टर-5 स्थित शहीद पार्क में ध्वजारोहण करेंगे। श्री यादव भिलाई नगर व वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के कुछ और स्थानों में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
भिलाई नगर निगम के सुपेला स्थित मुख्य कार्यालय में आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी राष्ट्रीय ध्वज हराएगे। वहीं रिसाली निगम में आयुक्त प्रकाश सर्वे ध्वजारोहण करेंगे। भिलाई-चरोदा निगम में महापौर श्रीमती चन्द्रकांता मांडले के द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इस अवसर पर सभापति विजय जैन समेत एमआईसी सदस्य, पार्षदगण एवं एल्डरमेन विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। कुम्हारी नगर पालिका कार्यालय में अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ध्वजारोहण करेंगे। पालिका उपध्यक्ष के रवि कुमार, सीएमओ जितेन्द्र कुशवाहा सहित पक्ष विपक्ष के सभी पार्षद और एल्डरमेन कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

Related Articles

Back to top button