छत्तीसगढ़

चौकी मारो थाना नांदघाट पुलिस की कार्यवाही – हत्या के आरोपी गिरफ्तार Outpost Maro Police Station Nandghat Police Proceedings – Murder accused arrested

चौकी मारो थाना नांदघाट पुलिस की कार्यवाही – हत्या के आरोपी गिरफ्तार
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बेमेतरा/ दिनांक 11/08/2021 को प्रार्थी घनश्याम जांगडे उम्र 42 वर्ष ग्राम वार्ड क्र. 23 मदर टेरेसा वार्ड कुम्हार पारा जरहाभाठा थाना सिविल लाईन बिलासपुर छ.ग.द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया की जिला बेमेतरा के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बेमेतरा से जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्राम नवागांव (दुधिया) का 27 घरो में नल कनेक्शन लगाने का ठेका लेकर दिनांक 10/08/2021 को ग्राम परसदा थाना सकरी जिला बिलासपुर से प्लम्बर भूपेन्द्र लोनिया एवं लेबर महेश लोनिया को लेकर ग्राम नवागांव (दुधिया) पहुंचा जंहा रहने के लिये ग्राम सरपंच पति सालिकराम ध्रुव से मिलकर समुदायिक में रूकने का व्यवस्था किया उसके बाद हम तीनो ने रात को मोबाईल टार्च के प्रकाश में खाना बनाये उसके बाद मै खाना खाया कुछ समय बाद उन दोनो ने भी खाना निकाल कर खाने लगे तब मैं तभी समुदायिक भवन में बिजली पंखा नही होने के कारण मै सोने के लिए ग्राम झुलना गया वहां एक सरकारी भवन में अन्य मजदूर काम करने के लिए रूके थे वही जाकर सो गया दिनांक 11/08/2021 के 07.00 बजे ग्राम नवागांव समुदायिक भवन पहूंच कर गेट के बाहर से ही दोनो को आवाज लगाया परंतु अंदर से कोई आवाज नही आने पर दरवाजा खुला होने से कमरा अंदर जाकर देखा तो भूपेन्द्र लोनिया जमीन में मृत हालत में मच्छरदानी अन्दर लेटा था गला सिर मच्छर दानी के बाहर था मस्तक एवं बांया आंख किसी धारदार व वजनदार चीज से मारने से अंदर की ओर दब गया था काफी खून निकाला था खून पास के कपडे, प्लास्टिक के तिरपाल व दीवाल में मच्छरदानी में खून लगा था महेश लोनिया वहां पर नही था मुझे संदेह है कि महेश लोनिया ने ही भूपेन्द्र लोनिया का हत्या कर भाग गया है। कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 286/2021 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री अरविन्द कुजुर के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल व डीएसपी बेमेतरा श्री रामकुमार बर्मन के द्वारा थाना प्रभारी नांदघाट निरीक्षक विपिन रंगारी, चौकी मारो प्रभारी सउनि राजेन्द्र कश्यप व अन्य स्टाफ को आरोपी की पतासाजी कर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निदेर्शित किया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान संदेही महेश लोनिया पिता कृष्ण कुमार लोनिया उम्र 22 साल साकिन परसदा थाना संकरी जिला बिलासपुर को उसके ग्राम परसदा से अभिरक्षा में लेकर उक्त घटना के सबंध में पुछताछ करने पर घटना घटित करना स्वीकार किये। आरोपी महेश लोनिया धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से दिनांक 12/08/2021 को विधीवत गिरफ्तार कर माननीय बेमेतरा के न्यायालय में पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विपीन रंगारी चौकी प्रभारी सउनि राजेन्द्र कश्यप प्र.आर. आनंद कुर्रे, आरक्षक भुषण राजपुत, रघुवीर सिंह, साधराय कौशल, प्रताप यादव, एवं अन्य थाना/चौकी स्टाफ की सराहनीय भुमिका रहा।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा 9098647395

Related Articles

Back to top button